यूक्रेन : पूर्वी यूरोप के यूक्रेन शहर में एक बड़ा विमान हादसा सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में अब तक 22 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग अभी भी लापता हैं. वहीं हादसा क्यों हुआ, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार आज तड़के यूक्रेन के विवादित एरिया में एक विमान हादसा हुआ, जिसमें 22 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. वहीं अभी छह पैसेंजर लापता बताए जा रहे हैं.
विवादित एरिया में हादसा- यूक्रेन कि विमान जिस इलाके में हादसे का शिकार हुआ है, वो एक विवादित क्षेत्र माना जा रहा है. यहां पर रूस समर्थित विद्रोहियों और यूक्रेन सरकार के बीच संघर्ष चल रहा है. हालांकि विमान हादसे किस वजह से हुई है, इसके बारे में जानकारी सामने नहीं आई है.
राष्ट्रपति जा सकते हैं घटना स्थल पर– बता दें कि विमान हादसे के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर जलेंस्कि घटनास्थल पर जाएंगे. यूक्रेन के आपात मंत्रालय ने सूचना जारी करते हुए बताया कि विमान लैंड करते वक्त गिरा, इसलिए अभी तक प्रारंभिक जांच में कोई सूचना सामने नहीं आई है. हम आगे की जांच कर रहे हैं.
Posted by : Avinish Kumar Mishra