पटना: जेइइ एडवांस 27 सितंबर को आयोजित होगी. इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बिहार के 11 शहरों के 72 केंद्रों पर परीक्षा होगी. जेइइ एडवांस की परीक्षा आरा, औरंगाबाद, भागलपुर, बिहारशरीफ, छपरा, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया, समस्तीपुर के विभिन्न सेंटरों पर आयोजित की जायेगी. पटना में जेइइ एडवांस के लिए 21 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. कोरोना से छात्रों को बचाने व सुरक्षित परीक्षा के आयोजन को लेकर पहली बार 222 शहरों में 1150 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
जेइइ मेन के 2.50 लाख परीक्षार्थी एडवांस के लिए सफल हुए थे. लेकिन, एडवांस परीक्षा में शामिल होने को कुल 1,60,864 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन, 1,55,551 छात्रों ने ही फीस जमा किया. 5313 स्टूडेंट्स ने फीस नहीं दी. यदि यह सभी स्टूडेंट्स परीक्षा के पहले फीस जमा कर देते हैं, तो इन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी जायेगी. आइआइटी, दिल्ली ने कहा है कि परीक्षा टच फ्री व संक्रमण मुक्त होगी. परीक्षार्थी बिना डरे परीक्षा देने सेंटर पर जाये. बस कोरोना के तहत छात्रों को एडमिट कार्ड व एसएमएस के माध्यम से जो दिशा-निर्देश जारी किया गया है, उसका पालन करना होगा.
स्टूडेंट्स को परीक्षा समाप्त होने पर एडमिट कार्ड लौटाना होगा. साथ ही छात्र कोरोना पॉजीटिव नहीं थे का सत्यापित पत्र भी लिखकर देना पड़ेगा. यदि कोई छात्र सत्यापित पत्र नहीं देता है, तो उसे एडवांस 2020 में अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा. जेइइ एडवांस 2020 आयोजित कराने वाली संस्थान आइआइटी, दिल्ली ने कहा है कि 85.39 प्रतिशत परीक्षार्थियों को पहली पसंद का परीक्षा केंद्र मिला है. देश के सभी 23 आइआइटी में एडमिशन को 27 सितंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए 1,32,798 परीक्षार्थियों को उनकी पहली पसंद के आधार पर परीक्षा केंद्र जारी किये गये हैं. जबकि, 9.49 प्रतिशत को दूसरी पसंद, 3.69 प्रतिशत को तीसरी पसंद के आधार पर सेंटर आवंटित किये गये हैं. सभी दिव्यांग परीक्षार्थियों को उनकी पहली पसंद के आधार पर सेंटर आवंटित किये गये हैं. टोटल 97.94 प्रतिशत स्टूडेंट्स को उनकी पहली तीन पसंद के आधार पर परीक्षा केंद्र आवंटित किये गये हैं.
एक कमरे में 12 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था होगी. एक से दूसरे परीक्षार्थियों के बीच छह फुट की दूरी होगी. इसलिए बीच में दो कंप्यूटर खाली रहेंगे. परीक्षा में दोनों पेपर से पहले बैठने वाले एरिया, कुर्सी, टेबल, मॉनीटर, की-बोर्ड, माउस आदि से लेकर दरवाजे, हैंडल, व्हीलचेयर (दिव्यांग छात्रों के लिए) आदि को सैनिटाइज किया जायेगा. यदि किसी छात्र को हल्का बुखार, खांसी होगी, तो उसे आइसोलेशन रूम में बैठकर परीक्षा देनी होगी. आइसोलेशन रूम में बैठने वाले परीक्षार्थियों को यह लिखकर देना होगा, वे कोरोना पॉजीटिव नहीं है.
परीक्षा केंद्र पहुंचने पर गेट पर ही सबसे पहले परीक्षार्थियों को साबुन से हाथ धुलवाएं जायेंगे. उसको नया विशेष मॉस्क व दस्ताने मिलेंगे. इनको पहनना अनिवार्य होगा. परीक्षार्थियों को अलग-अलग स्लॉट (30 मिनट) में परीक्षा केंद्र में बुलाया गया है. ताकि, सेंटर पर भीड़ कम हो सके. परीक्षा केंद्र में बारकोड स्कैनर लगे होंगे. बिना हाथ लगाये एडमिट कार्ड को स्कैनर किया जायेगा. यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में कोरोना के नियमों का पालन नहीं करता है, तो उसे परीक्षा से बाहर कर दिया जायेगा.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya