पटना: साइको किलर अविनाश श्रीवास्तव उर्फ अमित को पटना सिटी के खाजेकलां थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है. इसकी पुष्टि एसएसपी ने कर दी है. अविनाश ने खाजेकलां थाना क्षेत्र में भी हत्या व लूट मामले को अंजाम दिया है. इसको लेकर जब पुलिस ने छानबीन की, तो उसका नाम आया है. अब उसे रक्सौल से गिरफ्तार किया गया है. वह नेपाल भागने की तैयारी में था.
पुलिस सूत्रों कि मानें, तो गिरफ्तार होने के बाद उसने पुलिस की चंगुल से छूटने के लिए काफी प्रयास किया. उसने कहा कि दो घंटे का समय दीजिए, हम पांच करोड़ दे रहे हैं. लेकिन, पुलिस ने उसे नहीं छोड़ा. पटना लाने के बाद उससे पूछताछ हो रही है. दीना गोप हत्याकांड में भी इसका नाम आया है. पुलिस यह पता कर रही है कि वह अन्य किस मामले को अंजाम दे चुका है.
अविनाश काफी पढ़ा लिखा है. वह फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है. उसने अंग्रेजी भाषा में किताब भी लिखा है. बताया जा रहा है कि उसे पढ़ाई के लिए दिल्ली भेजा गया था. इसके बाद उसने एमसीए किया और दिल्ली में ही नौकरी करने लगा. इस दौरान 40 हजार उसकी पगार थी. लेकिन, उसके पिता ने अविनाश को पटना आकर बिजनेस करने की सलाह दी. इसके बाद वह पटना आया. लेकिन, अविनाश के पिता ने जिन लोगों के साथ मिलकर बिजनेस प्लान किया था. उन्हीं लोगों ने अविनाश के पिता की हत्या कर दी. इसके बाद अविनाश की पूरी जिंदगी बदल गयी और उसने हथियार उठा लिया.
कंकड़बाग का रहने वाला अविनाश श्रीवास्तव उर्फ अमित जब कई हत्या कर चुका, तो पुलिस उसे खोज रही थी. इस दौरान वह पटना सिटी के खाजेकलां में छुपा हुआ था. लेकिन, पुलिस उस समय पकड़ नहीं पायी. इसके बाद उसने खाजेकलां समेत पटना के कई थाना इलाकों में आपराधिक वारदात को अंजाम दिया. छानबीन में उसका नाम सामने आने के बाद खाजेकलां थाने की पुलिस उसे पकड़ कर रक्सौल से लायी है.