26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RRTS ट्रेन का फर्स्ट लुक जारी, 180 किलोमीटर की है रफ्तार, जानें और क्या है खासियत…

Regional Rapid Transit System train First look unveiled today know the specialities : रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम यानी आरआरटीएस ट्रेन का फर्स्ट लुक आज जारी हो गया. भारत में यह अपने तरह की पहली ट्रेन है, जो 180 किलोमीटर प्रतिघंटे के रफ्तार से चलेगी. इस ट्रेन का उत्पादन 2022 से शुरू होगा. यह जानकारी केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की ओर से दी गयी. इस ट्रेन की रफ्तार बहुत ज्यादा है और यह यात्रियों को उनके गंतव्य तक जल्दी पहुंचायेगी.

नयी दिल्ली : रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम यानी आरआरटीएस ट्रेन का फर्स्ट लुक आज जारी हो गया. भारत में यह अपने तरह की पहली ट्रेन है, जो 180 किलोमीटर प्रतिघंटे के रफ्तार से चलेगी. इस ट्रेन का उत्पादन 2022 से शुरू होगा. यह जानकारी केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की ओर से दी गयी. इस ट्रेन की रफ्तार बहुत ज्यादा है और यह यात्रियों को उनके गंतव्य तक जल्दी पहुंचायेगी.


Also Read: 20,000 करोड़ रुपये के कर विवाद में वोडाफोन ने भारत सरकार से केस जीता

आज केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम ट्रेन के प्रथम लुक का अनावरण किया. इस अवसर पर मंत्रालय के अधिकारी मौजूद थे. यह ट्रेन स्टेनलेस स्टीस से बनी होगी और पूरी तरह वाताकूलित होगी. इस ट्रेन का हर कोच एसी होगा और छह स्वचालित दरवाजे भी होंगे. बताया जा रहा है कि ट्रेन में बिजनेस क्लास की सुविधा भी होगी जहां यात्रियों को आराम देने के लिए कई सुविधाएं दी गयी हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें