20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Electricity in Jharkhand : चार कंपनियां मानकों को पूरा करने में सफल, रांची और टाटा में पीपीपी मॉडल पर मिलेगी बिजली

झारखंड ऊर्जा विभाग द्वारा रांची और जमशेदपुर में बिजली वितरण की जिम्मेवारी निजी हाथों में देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पहले चरण में ट्रांजेक्शन एडवाइजर की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गयी है.

रांची : झारखंड ऊर्जा विभाग द्वारा रांची और जमशेदपुर में बिजली वितरण की जिम्मेवारी निजी हाथों में देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पहले चरण में ट्रांजेक्शन एडवाइजर की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गयी है. इसके लिए ऊर्जा विभाग द्वारा एक्सप्रेशन अॉफ इंटरेस्ट (इवाइ) मंगाया था. इसमें छह कंपनियों ने हिस्सा लिया था. पर चार कंपनियां सारे मानकों को पूरा करने में सफल हो पायी हैं. इनमें डिलाइट, अर्नेस्ट एंड यंग, केपीएमजी व पीडब्ल्यूसी का चयन हुआ है.

Also Read: Equinox : सैकड़ों लोगों ने देखा सूर्य को करवट लेते, जानिये एक साल में कितनी बार होता है एक्विनॉक्स

ये चारों मिलकर रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफक्यू) तैयार करेंगी. इसके बाद टेंडर आमंत्रित किया जायेगा. टेंडर में चयनित कंपनी को ही रांची और जमशेदपुर में बिजली वितरण का काम सौंपा जायेगा. गौरतलब है कि विश्व बैंक की परामर्शी एसबीआइ कैपिटल मार्केट्स ने झारखंड बिजली वितरण निगम में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) माॅडल का अध्ययन कर कांसेप्ट नोट तैयार किया है.

Also Read: Durga Puja 2020 : इस बार बकरी बाजार में नहीं दिखेगी भव्यता, जानिये कैसा होगा पंडाल का स्वरुप और माता की प्रतिमा

विद्युत वितरण में सुधार के लिए बिजली के क्षेत्र में व्यापक पूंजी निवेश के साथ बेहतर प्रबंधन और संचालन क्षमता में सुधार के लिए किये अध्ययन में साझेदारी को बेहतर विकल्प बताया. इसमें पीपीपी के कई बिजनेस मॉडल का सुझाव दिया गया है. राज्य के दो विद्युत एरिया बोर्ड रांची व जमशेदपुर में पीपीपी मोड में वितरण लाइसेंसी नियुक्त करने की स्वीकृति दी थी.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand : झारखंड में कोरोना के 1141 नये संक्रमित मिले, तीन की मौत, 21,755 सैंपलों की जांच में 5.24 फीसदी मिले पॉजिटिव

आधी रांची बिजली संकट की चपेट में : बुधवार को आधी राजधानी बिजली संकट की चपेट में रही. घंटों बड़े इलाके में बिजली कटी रही. इसकी तीन प्रमुख वजहें रहीं. एक तो हटिया-1 से कांके ग्रिड को जोड़नेवाली मेन ट्रांसमिशन लाइन पर एचटी लाइन का तार टूट कर गिर गया था, दूसरा पीटीपीएस ग्रिड में हैवी जर्क आया और तीसरा तेनुघाट की दोनों यूनिटों से उत्पादन ठप हो गया था. इन वजहों से राजधानी और आसपास के बड़े इलाके में देर रात तक बिजली आपूर्ति बाधित रही.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें