Weather Forecast : राजधानी दिल्लीवासियों के लिए ऐक बुरी खबर है. अर्थ टाइम विजुअलाइजेशन ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि 2100 ई तक दिल्ली की औसत तापमान 32 डिग्री पर पहुंच जाएगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि अब 8 महीने तक गर्मी का मौसम राजधानी में रहेगा.
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली में ग्लोबल वार्मिंग के कारण साल 2100 तक दिल्ली की औसत तापमान 32 डिग्री तक पहुंच जाएगी. वहीं दिल्ली में अब 6 महीने के बजाय 8 महीने का गर्मी होगा.
इस साल भी अक्टूबर तक राहत नहींं– इस साल भी दिल्ली में राहत नहीं है. इसका कारण राजधानी दिल्ली में गर्मी बढ़ने का कारण बंगाल की खाड़ी पर बने निम्न दबाव है. बंगाल की खाड़ी पर निम्न दबाव के कारण ही लगातार नमी भरी हवाएं गर्मी और उमस है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अक्टूबर के दूसरे हफ्ते से राजधानी के लोगों को गर्मी और उमस के इस मौसम से छुटकारा मिलने की संभावना है. तब तक स्थिति ऐसी ही रहने वाली है.
15 साल बाद सबसे ज्यादा गर्मी- बता दें कि 15 साल में सबसे अधिक गर्मी वाला सितंबर महीना है. मौसम विभाग के अनुसार इस महीने में पारा 38 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. हालांकि इस महीने में हल्की बारिश की संभावनाएं जताई जा रही है, जिससे मौसम और अधिक उमस भरी हो सकती है
Posted By : Avinish Kumar Mishra