19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना का लाभ 32,569 लोगों को मिलेगा : डीसी डीसी रमेश घोलप

झारखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर शुरू होने वाली खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर बैठक

झारखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर शुरू होने वाली खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर बुधवार को प्रखंड के फरेंदा स्थित पंचायत संस्थान केंद्र में डीसी रमेश घोलप की अध्यक्षता में कार्यशाला हुई. मौके पर डीसी ने कहा कि जिले के अनाच्छादित 32,569 योग्य लाभुकों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अनुदानित दर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है.

योजना के तहत चयनित लाभुकों को अनुमानित दर से पांच किलोग्राम खाद्यान्न प्रति माह वितरित किया जायेगा. योजना की शुरुआत झारखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर होगी. योजना का लाभ लेने के लिए राज्य सरकार द्वारा मापदंड निर्धारित किया गया है. निर्धारित मापदंड को पूरा करनेवाले इस योजना के भागी होंगे. इसके किए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड पर आवेदन देना होगा, जिसके बाद प्राप्त आवेदनों की जांच की जायेगी.

जांच के बाद लाभुकों की फाइनल सूची सार्वजनिक कर आपत्ति की मांग की जायेगी. उसके बाद अंतिम रूप से सूची का प्रकाशन कर चयनित लाभुकों को योजना का लाभ दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिनके पास पूर्व से राशन कार्ड हैं अथवा जिन्होंने राशनकार्ड के लिए पूर्व में आवेदन दे चुके है उन्हें दुबारा आवेदन देने की जरूरत नहीं है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है.

कार्यशाला में मौजूद पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए डीसी ने इस महत्वाकांक्षी योजना के सफल कार्यान्वयन को लेकर युद्धस्तर से कार्य करने, प्रखंडों में आवेदन प्राप्ति के लिए काउंटर स्थापित कर, कर्मियों को प्रतिनियुक्त करने, ग्रामीण इलाकों में योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने आदि का निर्देश दिया. इस अवसर पर डीसी के अलावे डीडीसी आर रॉनिटा, एसडीओ मनीष कुमार, प्रखंडों के बीडीओ ,बीपीओ, एमओ आदि मौजूद थे.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें