अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) से आप अब सीधे बात कर सकते हैं. दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक बराक ओबामा ने आज लोगों से संपर्क में रहने के लिए एक नए तरीके की घोषणा की और ये घोषणा उन्होंने ट्वीटर पर की. ट्वीटर पर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो होने वाले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने बुधवार को अपना फोन नंबर शेयर किया.
All right, let's try something new. If you’re in the United States, send me a text at 773-365-9687 — I want to hear how you're doing, what's on your mind, and how you're planning on voting this year.
I'll be in touch from time to time to share what's on my mind, too. pic.twitter.com/NX91bSqbtG
— Barack Obama (@BarackObama) September 23, 2020
ओबामा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “ठीक है, चलो कुछ नया करने की कोशिश करते हैं , आप सब मुझे 773-365-9687 पर एक मैसज भेजें- मैं सुनना चाहता हूं कि आप क्या कर रहे हैं, आपके दिमाग में क्या है, और इस साल आप कैसे मतदान कर रहे हैं.” उन्होंने आगे लिखा कि मेरे दिमाग में क्या है, इसे साझा करने के लिए मैं समय-समय पर संपर्क में रहूंगा.”
बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति मैसेज आधारित प्लेटफॉर्म के उस ग्रुप में शामिल हो गए हैं जिसमें जाने माने हस्तियों और कलाकारों जैसे एश्टन कचर, जोनास ब्रदर्स, मार्शमेलो और मेगन, स्टालियन पहले से जुड़े हुए हैं. बता दें कि पिछले साल के जुलाई में अपनी शुरुआत के बाद से इस ग्रुप में लगभग 20 मिलियन सदस्य हैं. इस ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैथ्यू पेल्टियर और स्टार संगीत प्रबंधक गाइ ओसेरी हैं.
वहीं कुछ दिनों पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर तस्वीरें साझा की थीं. जिसमें भीषण आग की चपेट में आया पश्चिमी अमेरिका का आसमान नारंगी रंग में बदलता दिख रहा था. बता दें अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगल में लगी आग से पूरे पश्चिमी अमेरिका का आसमान के रंग को नारंगी और लाल रंग में बदल दिया था. बराक ओबामा ने पश्चिमी तट के जंगलों में लगी आग के बारे में चेताते हुए कहा कि यह जलवायु परिवर्तन का नया रूप है.