12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसद के बाद अब सड़क पर हल्लाबोल की तैयारी में विपक्ष ! राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

congress, parliament, farmer bill protest : कृषि बिल के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार से आर पार की मूड में है. संसद के बाद पार्टी अब सड़क पर भी सरकार के खिलाफ हल्लाबोल करने की तैयारी में है. इसको लेकर आज पार्टी नेता गुलाम नबी आजाद के घल पल बैठक हो रही है, जिसमेंं सरकार को घेरने की रणनीति भी बनेगी.

नयी दिल्ली: कृषि बिल के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार से आर पार की मूड में है. संसद के बाद पार्टी अब सड़क पर भी सरकार के खिलाफ हल्लाबोल करने की तैयारी में है. इसको लेकर आज पार्टी नेता गुलाम नबी आजाद के घल पल बैठक हो रही है, जिसमेंं सरकार को घेरने की रणनीति भी बनेगी.

बताया जा रहा है कि विपक्षी नेताओं के साथ एकजुट होकर कांग्रेस राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेगी. ज्ञापन में ही विपक्ष के द्वारा कृषि बिल को राज्यसभा में फिर से भेजने की मांग की जाएगी. बता दें कि 20 सितंबर को राज्यसभा में सरकार नै कृषि बिल पास कराया था.

राहुल ने बोला हमला– वहीं राहुल गांधी ने पड़ोसी देशों से रिश्तों को लेकर सरकार पर हमला बोला है. राहुल ने कहा कि पड़ोसी के बिना रहना असंभव है. हमें पडोसियों को दोस्त बनाना चाहिए. राहुल का यह ट्वीट चीन, नेपाल और पाकिस्तान से विवाद के बीच आया है.

कांग्रेस दो लाख पोस्टकार्ड बांटेगी– वहीं कांंग्रेस पार्टी देशभर में दो लाख पोस्टकार्ड बांटेगी, जिसपर किसानों का हस्ताक्षर होगा. इसके अलावा पूरे देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. पार्टी के सभी राज्य इकाइयों को इसके लिए तैयारी का निर्देश दिया गया है.

Also Read: Parliament Session Updates : उप सभापति हरिवंश निलंबित राज्यसभा सांसदों के लिए सुबह-सुबह लेकर पहुंचे चाय, PM MODI ने कह दी ये बात

गौरतलब है कि संसद के मॉनसून सत्र (Monsoon Session 2020) में आठ सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस (Congress) समेत पूरे विपक्ष ने राज्यसभा की कार्यवाही का बहिष्कार करने का निर्णय किया है. सभी विपक्षी दलों का कहना है कि जबतक आठों निलंबित सांसदों का निलंबन वापस नहीं होगा कार्यवाही का विरोध जारी रहेगा. इसके साथ ही विपक्षी सांसदों का कहना है कि कृषि बिल पर वोटिंग करायी जाए और आठ निलंबित सांसदों को भी वोटिंग का अधिकार दिया जाए.

Posted by : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें