9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

latehar news : राशन नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीण पहुंचे समाहरणालय, जताया विरोध

बरवाडीह प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित लात गांव के दर्जनों महिला और पुरुष ने राशन नहीं मिलने और शिकायत के बाद भी राशन दुकानदार पर कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित होकर समाहरणालय पहुंच कर विरोध जताया.

लातेहार : बरवाडीह प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित लात गांव के दर्जनों महिला और पुरुष ने राशन नहीं मिलने और शिकायत के बाद भी राशन दुकानदार पर कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित होकर मंगलवार को समाहरणालय पहुंच कर विरोध जताया. ग्रामीणों ने उपायुक्त को दिये आवेदन में लिखा है कि पूर्व में राशन दुकानदार रोक तिग्गा द्वारा दो माह का राशन नहीं दिया गया था. इसके अलावा राशन दुकानदार प्रति कार्ड पर पांच किलोग्राम राशन कम देता है. राशन दुकानदार से कम राशन देने की बात पूछने पर कार्ड से नाम काटने की धमकी दी जाती है.

इसकी शिकायत पूर्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी से की गयी थी. शिकायत के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 9 सितबंर को गांव में अधिकारियों की टीम से मामले की जांच करायी थी. जांच के दौरान ग्रामीणों ने लिखित बयान दिया था कि रोक तिग्गा द्वारा दो माह का राशन नहीं दिया गया है और प्रति कार्ड पांच किलोग्राम राशन कम देता है. इस मामले में अब तक राशन दुकानदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. कहा गया है कि उक्त राशन दुकानदार पर कार्रवाई करते हुए निलबिंत करने की गुहार उपायुक्त से लगायी गयी है.

वाहन रिजर्व कर पहुंचे थे ग्रामीण

जिला मुख्यालय से लात गांव की दूरी 40 किलोमीटर है. गांव के लोग आपस में चंदा कर दो सवारी वाहन दो हजार रुपये में रिजर्व कर जिला मुख्यालय पहुंचे थे. कई महिलाएं अपने साथ छोटे-छोटे बच्चे भी लेकर आयी थीं. ग्रामीण रीता देवी, पुष्पा देवी, सुनीता देवी, ललिता देवी, विनोद सिंह, शांती देवी ने कहा कि आज तक राशन दुकानदार द्वारा चना और मिट्टी तेल नहीं दिया गया है. उपायुक्त को दिये आवेदन में अब्राहम मिंज, बाघी देवी, संपतिया देवी, कजरू सिंह,जुगेश्वर सिंह, विश्वनाथ सिंह, सकेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, तारमुणी देवी व मीणा देवी समेत कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें