11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri 2020: बिहार में 4638 असिस्टेंट प्रोफेसरों की निकली वैकेंसी, जानें आवेदन की तिथि व अन्य जानकारी…

पटना: प्रदेश के विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में कुल 4638 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने मंगलवार को विज्ञापन जारी कर दिया. इसके लिए 23 सितंबर से दो नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे.

पटना: प्रदेश के विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में कुल 4638 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने मंगलवार को विज्ञापन जारी कर दिया. इसके लिए 23 सितंबर से दो नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे.

हार्ड कागजात पेश किये जाने की अंतिम तिथि 24 नवंबर

आयोग के समक्ष हार्ड कागजात पेश किये जाने की अंतिम तिथि 24 नवंबर निर्धारित की गयी है. ये सभी नियुक्तियां 52 विषयों में की जायेंगी. सबसे अधिक मनोविज्ञान विषय में 424 रिक्तियां जारी की गयी हैं.

आरक्षण के लिए विषयवार रोस्टर

असिस्टेंट प्राेफेसर के पदों पर नियुक्ति में आरक्षण के नियमों का पालन किया जायेगा. आरक्षण के लिए विषयवार रोस्टर तय किया गया है. दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए क्षैतिज आरक्षण रखा गया है. अनुसूचित जाति, जनजाति, अत्यंत पिछड़ा, पिछड़ा, पिछड़ा वर्ग की महिला, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गआदि के लिए आरक्षण के प्रावधान किये गये हैं.

सबसे अधिक मनोविज्ञान में रिक्तियां

विषय पद

मनोविज्ञान 424

वनस्पति विज्ञान 333

रसायन शास्त्र 332

इतिहास 316

भौतिकी 300

हिंदी 292

जंतु विज्ञान 285

राजनीति शास्त्र 280

अर्थशास्त्र 268

गणित 261

अंग्रेजी 253

भूगोल 142

दर्शनशास्त्र 135

वाणिज्य 112

वाणिज्य 112

समाजशास्त्र 108

पर्यावरण विज्ञान 104

उर्दू 100

गृह विज्ञान 83

संस्कृत 76

प्राचीन इतिहास 55

मैथिली 43

व्याकरण 36

साहित्य 31

बांग्ला 28

संगीत 23

पाली 22

एलएसडब्लयू 18

ज्योतिष 17

सांख्यिकी 17

विधि 15

फारसी 14

इलेक्ट्राॅनिक्स 12

लोक प्रशासन 12

प्राकृत 10

शिक्षा 10

धर्मशास्त्र 09

दर्शन 09

ग्रामीण अर्थशास्त्र 08

मानवशास्त्र 05

भूगर्भ शास्त्र 05

बायो केमिस्ट्री 05

कर्मकांड 05

अांबेडकर विचार 04

अंगिका 04

रसियन 04

अरबी 02

पुराण 03

गांधी विचार 02

भोजपुरी 02

पत्रकारिता एवं जनसंचार 02

रूरल स्टडी 01

नेपाली 01

विश्वविद्यालय वार रिक्तियां

एलएनएमएयू 856

बीआरएयू 826

पीपीयू 462

वीकेएसयू 428

बीएनएमयू 377

जेपीयू 320

टीएमबीयू 277

पटना विवि 273

मुंगेर विवि 245

केएसडीएसयू 192

पूर्णिया विवि 213

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें