रांची : कोकर के सैम्फोर्ड हॉस्पिटल से सीआरपीएफ के दारोगा शैलेंद्र सिंह को गंभीर हालात में एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया़ 14 मिनट में कोकर से उन्हें एयरपोर्ट पहुंचाया गया़ उन्हें दिन के 3:45 बजे सैम्फोर्ड अस्पताल से निकाला गया और 3:59 बजे एंबुलेंस से एयरपोर्ट पहुंचा दिया गया़
इस कार्य में भाजपा नेता और शैलेंद्र सिंह के करीबी पवन दुबे, एसएसपी सुरेंद्र झा, ट्रैफिक डीएसपी जीतवाहन उरांव , ट्रैफिक के तीन थाना प्रभारी तथा सदर थाना प्रभारी वेकटेश कुमार की सराहनीय भूमिका रही़
ग्रीन कॉरिडोर के दौरान एंबुलेंस कोकर से कांटाटोली चौक, बहुबाजार, ओवरब्रिज, एजी मोड़ हिनू होते हुए एयरपोर्ट पहुंची. पवन दुबे ने बताया कि कुछ दिन पहले शैलेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव हुए थे, पहले उनका इलाज राज अस्पताल में हुआ, उसके बाद मेडिका़ में. जब उन दोनों जगहों के डॉक्टरों ने जबाव दे दिया, तो उन्हें सैम्फोर्ड में भरती कराया गया था़
वर्तमान में उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव हो गयी थी, लेकिन लंग्स में इंफेक्शन के कारण उनकी हालत बिगड़ने लगी़ उसके बाद घर वालों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाने का मन बनाया, तो उन्हें ग्रीन कॉरिडोर बना कर एयरपोर्ट पहुंचाया गया़
Post by : Pritish Sahay