19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांग पर तलवार से प्रहार कर फेंका तेजाब, दो घायल

लकड़ीनबीगंज. नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के जगतपुर तिवारी टोला गांव में मंगलवार को असामाजिक तत्वों ने एक दिव्यांग व्यक्ति व एक महिला को तलवार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने दिव्यांग पर तेजाब भी फेंका. जिसके निशान उसके शरीर पर मौजूद हैं.

लकड़ीनबीगंज. नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के जगतपुर तिवारी टोला गांव में मंगलवार को असामाजिक तत्वों ने एक दिव्यांग व्यक्ति व एक महिला को तलवार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने दिव्यांग पर तेजाब भी फेंका. जिसके निशान उसके शरीर पर मौजूद हैं.

आनन-फानन में परिजनों ने दोनों को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लकड़ी नवीगंज में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक जगतपुर तिवारी टोला गांव निवासी दिव्यांग गजेंद्र तिवारी (40) व हरेंद्र तिवारी की पत्नी शीला देवी (40) से गांव के ही रंजीत तिवारी, मेघनाथ तिवारी, सीमा देवी, सिकंदर तिवारी व सिद्धांत तिवारी ने मामूली विवाद को लेकर उलझ गये.

इस दौरान उपरोक्त लोगों ने दिव्यांग व्यक्ति गजेंद्र तिवारी व शीला देवी की बेरहमी से पिटाई व सिर पर तलवार से हमला कर दिया. इस दौरान उपरोक्त लोगों ने गजेंद्र तिवारी पर जान मारने की नियत से तेजाब भी फेंका. जिससे वह आशिंक रुप से झुलस गया. उधर उक्त घटना के बाद गांव में दो पक्षों में तनाव व्याप्त है.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें