Coronavirus News : देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 55 लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में 75 हजार नये केस सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या में इजाफा हुई है. वहीं 24 घंटे में 1075 मरीजों की मौत हो गई है, जिससे मौत का आंकड़ा तकरीबन 90 हजार पर पहुंच गई है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में कुल कोरोना मामलों की संख्या 55,62,664 हुई जिसमें 9,75,861 एक्टिव मामले, 44,97,868 ठीक/ विस्थापित/डिस्चार्ज मामले और 88,935 मौतें शामिल हैं. वहीं 24 घंटे 75000 से अधिक नये केस मिले हैं, जबकि 1053 मौत हुई है.
कम्युनिटी स्प्रेड नहीं- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड नहीं है. उन्होंने कहा कि देश के अलग अलग इलाकों में कोरोना केस का स्तर बदला हुआ है. ऐसे में ये कहना कि भारत में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड हो गया है.
बिहार में 1314 नये केस- बिहार में कोरोना संक्रमण से अब तक एक लाख 55 हजार 824 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,314 नये मामले सामने आये हैं. वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 13,161 एक्टिव मरीज हैं. सूचना सचिव ने बताया कि 20 सितंबर को एक लाख 73 हजार 603 सेंपल की जांच की गयी है. प्रदेश में अब तक कुल 58 लाख 73 हजार 939 सेंपल की जांच की गयी.
बात झारखंड की करें तो झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से नौ और लोगों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 626 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदेश में सोमवार को संक्रमण के 1321 नये मामले सामने आये, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 72673 हो गयी.
Posted by : Avinish Kumar Mishra