Zarina Wahab Health Update : देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमण की चपेट में टीवी से लेकर बॉलीवुड के कई एक्टर्स भी आ चुके है. अब खबर आ रही है कि बॉलीवुडकी फेमस एक्ट्रेस ज़रीना वहाब (Zarina Wahab) का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जरीना पिछले 5 दिनों से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थी. उनके अस्पताल में एडमिट होने की खबर को परिवार, रिश्तेदार और कुछ करीबी दोस्तों तक सीमित रखा गया था. एक्ट्रेस को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया था. हालांकि अभी उनकी हालत पहले से काफी ठीक है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, हॉस्पिटल के एक डॉक्टर ने बताया है कि ज़रीना को कोरोना वायरस था. उन्होंने कहा, ‘ज़रीना को जॉइंट्स में दर्द, बदन दर्द और बुखार था. साथ ही उनका ऑक्सीजन लेवल भी काफी कम था, जब उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हालांकि, अभी तक एक्ट्रेस की ओर से कोई भी आधिकारिक जानकारी फैंस के लिए शेयर नहीं की गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक ये पता नहीं चला है कि जरीना वहाब कोरोना निगेटिव हुई हैं या नहीं. सूत्रों के मुताबिक, जरीना वापस घर जा चुकी हैं. वो घर पर होम कोरेंटिन हैं. इसके बारे में उनके पति आदित्या पंचोली और बेटे सूरज पंचोली ने कुछ नहीं बताया है.
बता दें कि जरीना वहाब को पहचान राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘चितचोर’ से पहचान मिली थी. दर्शकों ने इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी तारीफ की थी. जरीना वहाब ‘घरौंदा’, ‘अनपढ़’, ‘सावन को आने दो’, ‘नैया’, ‘सितारा’ और ‘तड़प’ जैसी कई शानदार फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं. जरीना वहाब ने अभिनेता आदित्य पंचोली से साल 1986 में शादी की. इनके दो बच्चे हैं, जिनका नाम सना और सूरज है.
इससे पहले अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या राय बच्चन, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, कोरोना की चपेट में आ गए थे. हालांकि इन सभी ने कोरोना को मात दी और स्वस्थ होकर घर लौट गए.