मोतिहारी : 87.38 करोड़ की लागत से सदर अस्पताल सहित जिले के कई अस्पतालों की सूरत बदलेगी. इसके लिए आवश्यक पहल तेज कर दी गयी है. स्वास्थ्य विभाग की कुल आठ महत्वकांक्षी योजनाओं का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 मंगलवार को विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. सदर अस्पताल परिसर में सौ बेड वाला मातृ शिशु अस्पताल का शिलान्यास भी शामिल है जिसपर 33.87 करोड़ रुपये की स्वीकृत मिली है.साथ ही सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल के रूप में विकासित करने की हरी झंडी दी जाएगी.अस्पताल परिसर में एक्सरे मशीन भी अधिष्ठापित किये जाएंगे. बिहार मेडिकल सर्विस एंड इंफ्रास्ट्रेक्चर कारपोरेशन लिमिटेड पटना के प्रबंध निदेशक ने डीएम शीर्षत कपिल अशोक को भेजे पत्र में कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी है और समय पर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर लेने का अनुरोध किया है. वीसी में जिले के सांसदों,विधायकों व विधान पार्षदों को भी आमंत्रित करने को कहा है.
पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा व बंजरिया में 30-30 शैय्या वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण होगा.प ्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम के तहत दोनों प्रखंडों में स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कई वर्षो से प्रस्तावित है. बंजरिया में 5.44 व रामगढ़वा में 4.71 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे.
मुख्यमंत्री इस दौरान अरेराज में एएनएम प्रशिक्षण संस्थान सह छात्रावास के निर्माण कार्य का उदघाटन करेंगे.6.3 करोड़ की लागत से प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण हुआ है.डायलिसिस इकाई की स्थापना कार्य को भी गति देंगे और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी देंगे.डायलिसिस इकाई की स्थापना पर 2.23 करोड़ रूपये खर्च किये गये हैं.
रक्सौल व सिकराहना में 50-50 क्षमता वाले बेड वाला अनुमंडलीय अस्पताल भवन का निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री शिलान्यास करेंगे. इसके लिए 33.77 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है. रक्सौल अस्पताल भवन पर 17.5 व सिकराहना अस्पताल भवन पर 16.72 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे.इस बाबत सभी तरह की प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी है.
posted by ashish jha