17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिंग रोड बनने से दिघवारा और आसपास के क्षेत्रों की बदलेगी सूरत, तेजी से होगा विकास

दिघवारा : कल तक दिघवारा में जहां लोग इस बात का पता लगाने में जुटे थे कि दिघवारा से शेरपुर तक गंगा नदी पर बनने वाला सिक्स लेन पुल दिघवारा में किस जगह से गुजरेगा.

दिघवारा : कल तक दिघवारा में जहां लोग इस बात का पता लगाने में जुटे थे कि दिघवारा से शेरपुर तक गंगा नदी पर बनने वाला सिक्स लेन पुल दिघवारा में किस जगह से गुजरेगा. वहीं 16 सितंबर को जिला भूअर्जन पदाधिकारी रजनीश कुमार, एनएचआइ के तकनीकी मैनेजर एके श्रीवास्तव व सीओ प्रवीण कुमार के स्थल निरीक्षण के बाद अब लोग इस बात का पता लगाने में जुटे हैं कि उनके जमीन का कितना हिस्सा पुल बनने में सरकार द्वारा अधिग्रहित किया जायेगा.

अब यह बात साफ हो गयी है कि पुल बाबा गुप्तेश्वर नाथ मंदिर के चकनूर वाले रास्ते से गुजरेगा और रिंग रोड के क्रम के बनने वाले पुल के लिए दिघवारा के मीरपुर भुआल, सैदपुर व मानुपुर मौजे की लगभग 27 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. जल्द ही इसके लिए गजट के प्रकाशन की उम्मीद है. पुल बनने की सुगबुगाहट तेज हो गयी है तो लोगों के बीच इसको लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया भी है.

कुछ लोगों का कहना है कि ऐसा होने से चकनूर रोड की सूरत बिगड़ जायेगी और तमाम शैक्षणिक संस्थानों के संचालकों को अलग जगह की तलाश करनी होगी. आशंका यह भी है कि कहीं दिघवारा में बनने वाले पुल की स्थिति डोरीगंज के वीर कुंवर सिंह पुल जैसी न हो जाये. जहां लगने वाले लगातार जाम से लोगों को पुल का कोई ज्यादा फायदा नहीं मिल रहा है.

कुछ लोगों का कहना है कि रिंग रोड बनने से दिघवारा व आसपास के क्षेत्रों की सूरत बदल जायेगी और दिघवारा का तेजी से विकास होगा. रिंग रोड बनने से दिघवारा के आसपास के जमीन की कीमत व लोगों के बीच रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. लोग फर्राटेदार सफर का आनंद ले सकेंगे और पटना, सारण व वैशाली जिलों की आपसी कनेक्टिविटी बढ़ेगी.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें