13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ek Duje Ke Vaaste 2 Spoiler Alert: कमरे में एकसाथ पकड़े जायेंगे सुमन और श्रवण, आनेवाला है बड़ा ट्विस्‍ट

ek duje ke vaaste 2 spoiler alert suman and shravan kiss each other family caught red handed seperates them upcoming episode bud: चर्चित‍ सीरियल 'एक दूजे के वास्‍ते 2' (Ek Duje Ke Vaaste 2) के आनेवाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. सुमन और श्रवण एकदूसरे के लिए प्‍यार का इजहार कर चुके हैं. पिछले एपिसोड में आपने देखा कि सुमन ने वादा किया है कि उसने श्रवण के जन्मदिन के लिए एक सरप्राइज प्‍लान किया है.

Ek Duje Ke Vaaste 2 Spoiler Alert: चर्चित‍ सीरियल ‘एक दूजे के वास्‍ते 2’ (Ek Duje Ke Vaaste 2) के आनेवाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. सुमन और श्रवण एकदूसरे के लिए प्‍यार का इजहार कर चुके हैं. पिछले एपिसोड में आपने देखा कि सुमन ने वादा किया है कि उसने श्रवण के जन्मदिन के लिए एक सरप्राइज प्‍लान किया है. दोनों रात के 12 बजे एक दूसरे से मिलने के लिए उत्साहित हैं.

श्रवण, सुमन से मिलने के लिए अपने घर से बाहर निकलता है. लेकिन वह देखता है कि उसके परिवारवालों ने उसके जन्‍मदिन के पूरे घर सजाया है और एक छोटी सी सरप्राइज पार्टी आयोजित की है. वह हैरान रह जाता है. वह सुमन के घर जाने का फैसला करता है.

आगामी एपिसोड में, सुमन पीछे के दरवाजे से श्रवण के कमरे में पहुंचती है. उसे ‘ ‘SuVan’ लिखा हुआ टैटू दिखाती है. सुमन ने श्रवण के बर्थडे गिफ्ट के तौर पर यह टैटू बनवाया है. दोनों एकदूसरे के प्‍यार में हैं. श्रवण सरप्राइज देखकर खुश हो जाता है.

Also Read: अनुराग कश्यप के सपोर्ट में उतरीं एक्‍स वाईफ कल्कि कोचलिन, बोलीं- इस सोशल मीडिया सर्कस को…

दोनों एकदूसरे में खोए है और दोनों एकदूसरे को किस करने के लिए आगे बढ़ते हैं. लेकिन उसी समय देवराज, विजय और पूरा परिवार एकसाथ वहां पहुच जाती है. दोनों परिवारवालों का सामना करने की कोशिश करते हैं.

वहीं, विजय ने सुमन को पुणे भेजने का फैसला करते हैं और देवराज ने श्रवण को अमेरिका भेजने का फैसला किया. यानी आनेवाले एपिसोड में दोनों बिछड़ने वाले हैं. क्‍या श्रवण और सुमन दोबारा एकदूसरे से मिल पायेंगे? क्‍या दोनों के परिवारवाले कभी इस रिश्‍ते को सहमति देंगे? यह तो आनेवाले एपिसोड में ही पता चल पायेगा.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें