23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhabhiji Ghar Par Hai Spoiler Alert: अंगूरी भाभी और विभूति का होगा किडनैप!

bhabhiji ghar par hai spoiler alert Angoori bhabhi and vibhuti are kidnapped upcoming episode bud: सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं‘ (Bhabhiji Ghar Par Hai) में अब तक कई बार ऐसा हुआ है जब विभूति (Aasif Sheikh) और मनमोहन तिवारी (Rohitash Gaud) एकदूसरे से भिड़ चुके हैं. लेकिन आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि तिवारी जी किस तरह लगातार तीसरी बार विभूति की जान बचाते हैं.

Bhabhiji Ghar Par Hai Spoiler Alert: सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं‘ (Bhabhiji Ghar Par Hai) में अब तक कई बार ऐसा हुआ है जब विभूति (Aasif Sheikh) और मनमोहन तिवारी (Rohitash Gaud) एकदूसरे से भिड़ चुके हैं. लेकिन आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि तिवारी जी किस तरह लगातार तीसरी बार विभूति की जान बचाते हैं.

दरअसल विभूति को एक जहरीला सांप काट लेता है, लेकिन तभी तिवारी जी वहां पहुंच जाते हैं और विभूति की जान बचाते हैं. विभूति अपनी जान बचाने के लिये तहे दिल से तिवारी जी का आभार जताता है. इस आभार के कारण विभूति उस समय बेहद असहाय महसूस करता है, जब भुरे (राकेश बेदी) हेलेन (प्रतिमा कन्नन) को छेड़ता है.

हालांकि, उसे सबक सिखाने के लिये चाचाजी (डेविड मिश्रा) अम्मा को छेड़ते हैं और उनके और भुरे के बीच एक युद्ध छिड़ जाता है. यह सब टीएमटी (वैभव माथुर, दीपेश भान, सलीम ज़ैदी) के लिये बुरा साबित होता है, क्योंकि वे जब भी डिलीवरी के लिये बाहर निकलते हैं, हर बार बर्तन टूटे हुए निकलते हैं. दूसरी ओर, विभूति चाहता है कि वह तिवारी का अहसान चुका दे और इसके लिए वह एक सपेरे को बुलाता है, जिसके पास एक ऐसा सांप है, जिसका विष निकाला जा चुका है. वह सपेरे के साथ मिलकर पहले तिवारी को सांप से कटवाने और फिर उसकी जान बचाने का नाटक करने की योजना बनाता है, लेकिन उसके मंसूबों पर पानी फिर जाता है.

Also Read: KBC 12: कोरोना की वजह से क्या बिग बी को अपने लुक्स के साथ करना पड़ा है समझौता

इसके बाद वह एक और मास्टरप्लान बनाता है, जिसमें चाचाजी तिवारी को किडनैप करने का फैसला करते हैं और बाद में विभूति हीरो की तरह आकर उन्हें बचा लेगा. इस तरह तिवारी जी ने विभूति पर जो अहसान किया है, उसका बदला चुक जायेगा. लेकिन घटनायें इस तरह से मोड़ लेती हैं कि अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे) का अपहरण हो जाता है और जब विभूति उन्हें बचाने जाता है, तो वह खुद भी फंस जाता है.

इस घटना से तिवारी जी परेशान हो जाते हैं, क्योंकि अपहरणकर्ताओं ने बहुत बड़ी फिरौती मांगी है. अपने फुल-प्रूफ प्लान्स के बारे में विस्तार से बताते हुये आसिफ शेख कहते हैं, ‘‘इस एपिसोड में एक के बाद एक कई हास्यास्‍पद घटनाएं होंगी. पहले सांप से सामना, फिर एक नकली अपहरण का सच हो जाना और उसके बाद लूज मोशन की दवाईयां. मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि इस ट्रैक में विभूति पैर पर कुल्हाड़ी नहीं, कुल्हाड़ी पैर मारता है. यह देखना दिलचस्प होगा कि तिवारी जी अपनी पत्नी और पड़ोसी को अपहरणकर्ताओं के चुंगल से कैसे बचाते हैं.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें