21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fact Check: रेलवे द्वारा 1.5 लाख पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही परीक्षाएं रद्द? जानें दावे की सच्चाई

Fact Check: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से निकले 1.5 लाख वैकेंसी की परीक्षा तिथि घोषित हो गई और इस घोषणा के अनुसार इस साल 15 दिसंबर से ये परीक्षाएं रद्द करने के दावें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं

Fact Check: फेसबुक, ट्विटर और तमाम सोशल मीडिया पर आये दिन हम कोई न कोई मुद्दे को ट्रेंड करते हुए देखते हैं. पिछले दिनों तमाम सोशल मीडिया पर ‘बेरोज़गार दिवस’ की खू़ब चर्चा में रही. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से निकले 1.5 लाख वैकेंसी का ऐलान किया है. इन सब के बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जाने लगा कि केंद्र सरकार इन भर्ती परीक्षा को रद्द कर दी है. फेसबुक, ट्विटर और वाट्सऐप समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कई अफवाहें तेजी से फैल रही हैं. इस दावे की सच्चाई का पता पीआईबी ने लगाया है.


PIB ने किया Fact Check 

बता दें कि पिछले दिनों रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से निकले 1.5 लाख वैकेंसी की परीक्षा तिथि घोषित हो गई और इस घोषणा के अनुसार इस साल 15 दिसंबर से ये परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी. इसी बीच सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि ये परीक्षाएं रद्द कर दी गयी है. इस दावे की सच्चाई का पता लगाते हुए पीआईबी ने इसे फर्जी पाया. PIB ने ट्वीट पर जानकारी दी है एक न्यूज़पेपर हैडलाइन में यह दावा किया जा रहा है कि रेलवे द्वारा 1.5 लाख पदों पर भर्ती के लिए 15 दिसंबर से आयोजित की जा रही परीक्षाएं रद्द कर दी गईं हैं. PIB Fact Check में पाया कि यह दावा भ्रामक है और हैडलाइन को बदल गिया गया है. रेल मंत्रालय ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है.

Also Read: Sarkari Naukri 2020: केन्द्रीय सशस्त्र बलों में करीब एक लाख वैकेंसी, सरकार ने दी ये जानकारी
15 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं 

बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से निकले 1.5 लाख वैकेंसी की परीक्षा तिथि घोषित की जा चुकी हैं और इस साल 15 दिसंबर से ये परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी. रेलवे तीन श्रेणियों में 1.40 लाख पदों पर रेलवे 15 दिसंबर से भर्ती शुरू करेगा. इस संबंध में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने एक बयान में कहा था कि रेलवे करीब 1.40 लाख पदों पर भर्ती के लिये 15 दिसंबर से कंप्यूटर आधारित परीक्षा कराना शुरू करेगा. इनमें 35208 पद गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) जैसे गार्ड, कार्यालय लिपिक, वाणिज्यिक लिपिक और अन्य, 1663 पद पृथक और मंत्रालयी श्रेणी जैसे आशुलिपिक आदि और 1,03,769 पद वर्ग-एक के हैं जिनमें पटरियों का रखरखाव करने वाले, प्वाइंटमैन आदि आते हैं.

Posted by : Rajat Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें