लातेहार : झारखंड सरकार द्वारा लाये लैंड म्यूटेशन बिल के खिलाफ भाजपाइयों ने शहर के समाहरणालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया और इस बिल की प्रतियां जलायी. मौके पर वरीय भाजपाई सह पूर्व जिला अध्यक्ष राजधनी यादव ने कहा कि सरकार यह बिल लाकर जनता को गुमराह कर रही है.
सरकार झारखंड की जल जंगल व जमीन बेचना चाहती है. जिला महामंत्री राजन तिवारी ने कहा कि सरकार अधिकारियों को मोहरा बना कर गरीब जनता की जमीन लूट लेना चाहती है. यह बिल मूल निवासी एवं आदिवासियों के खिलाफ है. मौके पर प्रेमचंद पांडेय, अल्पसंख्यक मोरचा के जिला उपाध्यक्ष माहताब आलम, वंशी यादव, राजीव रंजन पांडेय समेत कई भाजपाई उपस्थित थे.
महुआडांड़. मंडल भाजपा अध्यक्ष शंभु प्रसाद के नेतृत्व में रविवार को झारखंड लैंड म्यूटेशन बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. भाजपाइयों ने इस बिल की प्रतियां जला कर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर मंडल अध्यक्ष श्री प्रसाद ने कहा यह एक काला कानून है. यह बिल आदिवासियों के हित में नहीं है. इस बिल का भाजपा पुरजोर विरोध करती है. इस बिल के माध्यम से सरकार अधिकारियों को अपना ढाल बनाकर गरीब जनता एवं आदिवासियों की जमीन लूट लेना चाहती है. मौके पर मंडल महामंत्री जमुना प्रसाद, भानु प्रसाद, आनंद किशोर नाथ शाह, मोहन यादव आदि उपस्थित थे.
चंदवा. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लाल प्रतुल नाथ शाहदेव ने कहा कि अगर लैंड म्यूटेशन बिल विस में पेश हुआ तो याचना नहीं रण होगा. सड़क के लेकर सदन तक जोरदार आंदोलन किया जायेगा. श्री शाहदेव रविवार को इंदिरा गांधी चौक स्थित पथ निर्माण विभाग के विश्रामागार परिसर में प्रेस वार्ता में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि ऐसी सूचना मिल रही है कि राज्य सरकार सत्र के अंतिम दिन जमीन में लूट की छूट देनेवाले काले कानून लैंड म्यूटेशन बिल पारित करने की कोशिश करेगी. भाजपा इसका पुरजोर विरोध करेगी. कहा कि इस बिल के पारित होने से आदिवासी व मूलवासी की जमीन को लूटनेवाले भूमाफियाओं व भ्रष्ट अधिकारियों को मजबूती व संरक्षण मिलेगा.
इससे पूर्व प्रखंड प्रवक्ता अमित गुप्ता, राजकुमार पाठक, मनीष कुमार, शिवकेश्वर यादव, श्रवण गुप्ता, कुलामन साव, गौरव दुबे समेत अन्य भाजपाइयों ने इंदिरा गांधी चौक पर बिल से संबंधित प्रति जलाकर विरोध प्रकट किया.
posted by : sameer oraon