12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri, RRB NTPC Application Status : इन पांच आसान स्टेप में चेक करें अपना स्टेटस, थोड़ी देर में खुलेगा लिंक

RRB NTPC Application Status 2020, how to check, Link, Exam Date, Admit Card, Sarkari Naukri : करोड़ों उम्मीदवार जिन्होंने आरआरबी एनटीपीसी (rrb ntpc application status) को लेकर आवेदन किया था. आज से अपने आवेदन स्थिति देख पाएंगे (rrb ntpc application status link). दरअसल, एनटीपीसी में आवेदन कर चुके करीब 1.26 करोड़ गैर-तकनीकी श्रेणियों के लोगों के लिए 21 सितंबर से लिंक सक्रिय (rrb ntpc application status 2020 link) कर दिया जा रहा है. जिसके बाद वह देख सकते हैं उनका आवेदन रिजेक्ट हुआ है या सलेक्ट समेत अन्य जानकारियां. ऐसे में आइये जानते हैं आरआरबी एनटीपीसी स्टेटस देखने (rrb ntpc application status check) का सही तरीका..

RRB NTPC Application Status 2020, how to check, Link, Exam Date, Admit Card, Sarkari Naukri : करोड़ों उम्मीदवार जिन्होंने आरआरबी एनटीपीसी (rrb ntpc application status) को लेकर आवेदन किया था. आज से अपने आवेदन स्थिति देख पाएंगे (rrb ntpc application status link). दरअसल, एनटीपीसी में आवेदन कर चुके करीब 1.26 करोड़ गैर-तकनीकी श्रेणियों के लोगों के लिए 21 सितंबर से लिंक सक्रिय (rrb ntpc application status 2020 link) कर दिया जा रहा है. जिसके बाद वह देख सकते हैं उनका आवेदन रिजेक्ट हुआ है या सलेक्ट समेत अन्य जानकारियां. ऐसे में आइये जानते हैं आरआरबी एनटीपीसी स्टेटस देखने (rrb ntpc application status check) का सही तरीका..

दरअसल, बोर्ड ने 16 सितंबर को अपनी अधिसूचना में कहा था कि जिन उम्मीदवारों ने विभिन्न एनटीपीसी (ntpc) पदों के लिए आवेदन किया था. वे 21 से 30 सितंबर तक आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं. इसके लिए आवेदनकर्ता के पास आवेदन पंजीकरण संख्या यानि रजिस्ट्रेशन नंबर और दर्ज जन्म तिथि होनी चाहिए.

ये पांच आसान स्टेप्स में देख पाएंगे आरआरबी एनटीपीसी आवेदन स्थिति 2020

आरआरबी एनटीपीसी आवेदन की स्थिति 2020 (RRB NTPC Application Status 2020) को जांचने के लिए आपको बस पांच आसान स्टेप से होकर गुजरना होगा. इसे केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से जांचा जा सकता है. इसके लिए उम्मीदवार के पास उसके आवेदन का रजिस्ट्रेशन नंबर और दर्ज जन्म तिथि होना चाहिए. ऐसे में आइये जानते हैं आरआरबी एनटीपीसी आवेदन की स्थिति अपने मोबाइल पर ही जांचने के लिए क्या करना होगा..

  1. पहला स्टेप : सबसे पहले, आरआरबी स्टेटस (rrb status) संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा.

  2. दूसरा स्टेप : उसके बाद सीधे लॉगिन करने के लिए लिंक दिखाई देगा, यह 21 सितंबर आरआरबी द्वारा सक्रिय कर दिया जायेगा.

  3. तीसरा स्टेप : लिंक पर क्लिक करते ही लॉगिन पेज दिखाई देगा.

  4. चौथा स्टेप : अब यहां अपना पंजीकरण संख्या या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और जन्म तिथि व कैप्चा कोड डाल कर नीले लॉगिन बटन पर क्लिक कर दें. याद रहें गलत नंबर या तिथि व कोड डालने से खुलने में समस्या हो सकती है. इसलिए ध्यान से देख कर डाले.

  5. पांचवां स्टेप : इसके बाद एक नया डैशबोर्ड खुल जाएगा. इसमें उम्मीदवार अपने आरआरबी एनटीपीसी आवेदन 2020 की स्थिति की जांच कर सकते हैं.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें