गोपालगंज. जिले में आधार कार्ड बनवाना अब आसान नहीं है. इसका मुख्य कारण पर्याप्त संख्या में आधार पंजीकरण काउंटर का नहीं होना है. कहने के लिए जिले में अभी आधार पंजीकरण के 24 सेंटर खोले गए है, पर हकीकत में देखा जाये तो 24 में से छह आधार पंजीकरण सेंटर खोलने के लिए जगह भी उपलब्ध नहीं हो सका है. यही नहीं जिले में जो 18 आधार सेंटर खुले है उनमें भी पांच सेंटर तकनीकी खराबी के कारण बंद है. जिनमें शहर के ही तीन आधार सेंटर शामिल है. ऐसे में आधार पंजीकरण सेंटर पर पहुंचने के बावजूद लोगों का आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है. लोग इन सेंटरों पर सुबह चार बजे से लाइन तो लग रहे है पर इन्हें फिर शाम को बैरंग ही लौटना पड़ रहा है. अभी नौवीं व दसवीं में एडमिशन चल रहा है, जिसमें स्कूल प्रबंधन छात्र छात्राओं से आधार व बैंक अकाउंट की मांग कर रहा है. इसके अलावे अन्य कार्यो में भी आधार की मांग की जा रही है. ऐसे में आधार पंजीकरण नहीं होने से लोग हैरान व परेशान है.
आधार पंजीकरण सेंटर के जिला समन्वयक के अनुसार सेंटर के संचालन की सभी व्यवस्था प्रखंड को करनी है, लेकिन प्रखंड से सहयोग नहीं मिलने से आधार सेंटर संचालन में परेशानी झेलनी पड़ रही है. समन्वयक ने बताया कि जिले में चलने वाले सभी आधार सेंटर का संचालन बिजली के भरोसे हो रहा है. लाइन कटने के बाद कर्मियों को मजबूरन काउंटर बंद करना पड़ता है. बार बार आग्रह के बावजूद प्रखंडों से बिजली की व्यवस्था अब तक नहीं कि गयी है.
आधार पंजीकरण सेंटर संचालन में लगे कर्मियों का भी घोर अभाव है. अभी मौजूदा समय मे एक सेंटर के संचालन के लिए महज एक कर्मी की तैनाती हो सकी है. ऐसे में कोई इमरजेंसी होने पर भी काउंटर बंद करना पड़ता है. कर्मियों की संख्या बढ़ाने के लिए बार बार वरीय अधिकारियों को सूचित किया जाता है, पर स्थित जस की तस बनी हुई है. ऐसे में लोगों का समय से आधार पंजीकरण नहीं हो पा रहा है. वहीं जिला समन्वयक संजीव कुमार ने बताया िक जिले में अभी 18 आधार पंजीकरण सेंटर का संचालन किया जा रहा है, बाकी बचे छह काउंटर का संचालन भी जल्द शुरू कर दिया जायेगा.
posted by ashish jha