14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम आज रखेंगे नारायणपुर-पूर्णिया फोरलेन की नींव, जानें कौन जिले आ जायेंगे करीब

कटिहार : जिले के मनिहारी अनुमंडल अंतर्गत नरेनपुर (नारायणपुर) से पूर्णिया तक जाने वाली राष्ट्रीय उच्च पथ 131 ए फोरलेन सड़क का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को करेंगे. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

कटिहार : जिले के मनिहारी अनुमंडल अंतर्गत नरेनपुर (नारायणपुर) से पूर्णिया तक जाने वाली राष्ट्रीय उच्च पथ 131 ए फोरलेन सड़क का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को करेंगे. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के जरिए इस अति महत्वपूर्ण फोरलेन सड़क का आधारशिला रखेंगे. इसको लेकर एनआइसी में कार्यक्रम भी रखा गया है. साथ ही अलग-अलग जगहों से वरिष्ठ अधिकारी व जनप्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़ेंगे.

करीब 1805 करोड़ की लागत से होगी परियोजना

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री की ओर से 11 सितंबर को इस महत्वकांक्षी मुख्य परियोजना का शिलान्यास किया जाना था. पर अब तिथि में थोड़ा संशोधन कर दिया गया है. एनएचएआई के सूत्रों की माने तो जिले नरेनपुर से पूर्णिया तक प्रस्तावित इस फोरलेन सड़क निर्माण परियोजना करीब 1805 करोड़ की लागत से होगी. इसके लिए निविदा सहित अन्य प्रक्रिया लगभग पूरी की जा चुकी है. कटिहार एवं पूर्णिया जिले में भू अर्जन प्रक्रिया को भी अंतिम रूप दे दिया गया है. उल्लेखनीय है कि साहिबगंज से मनिहारी तक गंगा नदी पर भी पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मनिहारी-साहेबगंज के बीच बनने वाले पुल के साथ राष्ट्रीय उच्च पथ 131ए का लिंक होगा. माना जा रहा है कि इस फोरलेन सड़क एवं मनिहारी-साहेबगंज के बीच गंगा नदी पर पुल बन जाने से कटिहार सहित सीमांचल व कोसी के जिलों के लोगों को काफी सहूलियत होगी. कई तरह के फायदे भी होंगे.

49 किलोमीटर होगी फोरलेन सड़क

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सूत्रों के अनुसार कटिहार के नरेनपुर से पूर्णिया तक बनने वाली यह फोरलेन सड़क की करीब लंबाई 49 किलोमीटर होगी. इसमें करीब 14.86 किलोमीटर कटिहार में बायपास होगा. इस फोरलेन पथ में दो जगहों पर उच्च स्तरीय सेतु होगा तथा 15 लघु सेतु का निर्माण होगा. इस पथ में दो फ्लाई ओवर, तीन आर ओ बी एवं 17 अंडरपास भी होगा. इस पूरे पथ में एक टोल प्लाजा भी होगा. जानकारी के मुताबिक प्रस्तावित परियोजना के लिए भू-अर्जन का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है और पथ निर्माण के लिए बाधारहित कार्यक्षेत्र उपलब्ध है. बताया जाता है कि निर्माण के बाद पांच वर्षों तक पथ संधारण का कार्य निर्माण के लिए चयनित कम्पनी द्वारा ही किया जायेगा.

सड़क निर्माण से बढ़ेगा व्यापारिक व सांस्कृतिक महत्व

जानकारों की माने तो नरेन पुर से पूर्णिया तक बनने वाली यह सड़क राज्य की महत्वपूर्ण परियोजनाओं में शुमार है. यह सड़क बिहार-झारखण्ड के बीच मनिहारी-साहेबगंज में गंगा नदी पर पुल निर्माण के बाद राज्य के सीमांचल व कोसी क्षेत्र को झारखण्ड से जोड़ेगा. साथ ही कटिहार जिले में अमदाबाद के पास महानन्दा पर निर्मित पुल से होकर मालदा ( बंगाल) के साथ सुलभ संपर्क उपलब्ध हो सकेगा. इस पथ के निर्माण से सीमांचल व कोसी के विकास को एक नया आयाम मिलेगा एवं आधारभूत संरचना का विकास होगा. बताया जाता है कि सड़क निर्माण से सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार के लोगों को साहेबगंज, पाकुड़ के अलावा पश्चिम बंगाल में फरक्का व आसपास के इलाके में आने-जाने में सहूलियत होगी. इस सड़क के बनने से लगभग सौ किलोमीटर दूरी कम सफर करना पड़ेगा. अभी सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार के लोगों को नवगछिया, होते हुए साहेबगंज जाना पड़ता है.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें