आरा : 25 मार्च से कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने को लेकर केंद्र सरकार ने कई चरणों में लॉकडाउन लगाया था. लॉकडाउन की वजह से देश की आर्थिक गतिविधियां थम गयी थीं. बस, ट्रेन, घरेलू व अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाएं बंद कर दी गयी थीं. लॉकडाउन के कारण जिंदगी थम सी गयी थी. लोगों की सभी गतिविधियां अपने घरों तक सिमट गयी थी. सड़कें सुनसान हो गयी थीं. बाजार में सन्नाटा छा गया था. दुकानों के शटर बंद हो गये थे. किसी तरह की कोई भी गतिविधि नहीं दिखाई दे रही थी.
लॉकडाउन के कारण आर्थिक गतिविधियों पर पड़ रहे असर को देखते हुए सरकार ने धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की. एक जुलाई से अनलॉक एक की प्रक्रिया शुरू की गयी. इसमें सरकार ने कई तरह की छूट दी. वहीं 31 जुलाई से अनलॉक दो की प्रक्रिया शुरू की गयी. इसके तहत छूट का दायरा बढ़ाया गया. इस कारण लोगों की गतिविधियां धीरे-धीरे बढ़ने लगी. बाजार में रौनक लौटने लगा. वहीं अनलॉक 3 में सरकार ने कई क्षेत्रों में छूट का दायरा और बढ़ा दिया. एक सितंबर से अनलॉक 4 की प्रक्रिया शुरू की गयी. यह 30 सितंबर तक जारी रहेगी.
एक सितंबर से शुरू किये गये अनलॉक 4 की प्रक्रिया में सरकार ने हर क्षेत्र में छूट का दायरा बढ़ा दिया है. बाजार, परिवहन सहित सभी गतिविधियों के लिए छूट दे दी गयी है. केवल कंटेनमेंट जोन में छूट नहीं दी गयी है. अन्य क्षेत्रों में छूट मिलने से जिंदगी सामान्य हो गयी है. बाजारों में रौनक लौट आयी है. परिवहन सेवाओं में पूरी तरह चहल-पहल शुरू हो गयी है.
नगर स्थित वीर कुंवर सिंह पार्क सहित अन्य पार्कों में भी लोगों की गतिविधियां सामान्य हो चुकी हैं. पार्कों में टहलने वाले व गांव से पहुंचे लोग वीर कुंवर सिंह पार्क में काफी संख्या में पार्क का लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं नगर के एक दर्जन से अधिक जिम खोल दिये गये हैं. इनमें शारीरिक तंदुरुस्ती के लिए लोग सुबह से ही पहुंचने लगे हैं. वहीं जिले के अन्य नगर निकायों में भी जिम खोल दिये गये हैं. लोगों की गतिविधियां सामान्य हो चुकी हैं. पूरी तरह जीवन पटरी पर लौट गयी है. लोग पूरे जोश से हर क्षेत्र में गतिविधियां चलाने लगे हैं.
posted by ashish jha