पटना : पटना में वर्तमान में कुल 48 कंटेनमेंट जोन हैं. इनमें 12,910 लोग रह रहे हैं. शनिवार जारी किये गये जिला प्रशासन के आंकड़ों के मुताबिक ये 48 कंटेनमेंट जोन छह अनुमंडलों में हैं. इसमें से सबसे ज्यादा 27 कंटेनमेंट जाेन पटना सदर में हैं. इसके बाद सर्वाधिक नौ दानापुर में हैं. वहीं पटना सिटी में 3, मसौढ़ी में एक, पालीगंज में 3, बाढ़ में 5 कंटेनमेंट जोन हैं. जिला प्रशासन से मिली इस जानकारी के मुताबिक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या इन जोन में 1,453 है, वहीं इनमें कुल घरों की संख्या 2,355 है.
पीएमसीएच में रविवार को हुई कोराना जांच में 39 नये पॉजिटिव सामने आये हैं. यहां आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन किट दोनों से कोरोना जांच की जाती है. यहां के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में रविवार को आरटीपीसीआर से 418 सैंपलों की जांच की गयी. इसमें से 22 पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें से 13 पीएमसीएच के हैं. वहीं रैपिड एंटीबॉडी किट से कुल 133 सैंपलों की जांच की गयी जिसमें से 17 पॉजिटिव पाये गये. ये सभी पटना और दूसरे जिलों के मरीजों के हैं. इनमें पटना के एक डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.
वहीं कोविड वार्ड में रविवार देर शाम तक कुल 38 मरीज भर्ती थे. यहां पूर्व से भर्ती चार मरीजों ने कोरोना को हराने में कामयाबी पायी है. कोरोना निगेटिव होने के बाद इनमें से दो को डिस्चार्ज कर दिया गया जबकि दो अन्य को आगे के इलाज के लिए दूसरे वार्डों में ट्रांसफर किया गया है. इसके कोविड वार्ड में 108 बेड हैं जिसमें से आधे से ज्यादा आमतौर पर इन दिनों खाली चल रहे हैं. यहां कोरोना के मरीजों का नि:शुल्क इलाज होता है. वार्ड में आइसीयू से लेकर वेंटिलेटर तक की सुविधा उपलब्ध है.
फुलवारीशरीफ. पटना एम्स में रविवार को दो लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि आठ मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में पटना के 73 वर्षीय वृद्ध जबकि इंद्रपुरी के 62 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी है. वहीं रविवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में आठ नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी. जिनमें झारखंड, अररिया, पटना, मधुबनी, गया, के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में नौ लोगों ने कोरोना को मात दे दी जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. कुल 150 मरीज भर्ती हुए जिनमें 62 मरीज आइसीयू में हैं जबकि 37 वेंटिलेटर पर हैं.
posted by ashish jha