पटना: पटना जिले के अधिकांश प्रखंडों में राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गयी है. इसके लिए प्रखंड के आरटीपीएस सेंटर पर आवेदन दे सकते हैं. इसके साथ ही राशन कार्ड में नाम जुड़वाने या शुद्ध कराने के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने के लिए जिले के हर प्रखंड में पंचायत वार अलग-अलग तिथि भी निर्धारित कर दी गयी है, ताकि ज्यादा भीड़ इकट्ठा न हो. इसलिए लोग अपने पंचायत के लिए निर्धारित दिन को ही आवेदन जमा करें.
– प्रपत्र क का आवेदन जमा करना होगा.
– आवेदन के साथ संपूर्ण पारिवारिक तीन फोटो
– परिवार के किसी भी सदस्य के बैंक खाता के प्रथम पृष्ठ की छाया प्रति, जिस पर खाताधारी का नाम, खाता संख्या, बैंक का नाम और आइएफएससी कोड रहता है.
– निवास प्रमाण पत्र
– शपथ पत्र
– परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की छाया प्रति
– आवेदन पत्र विभागीय प्रपत्र ख में देना होगा.
– व्यक्ति जिसका नाम जोड़ा जाना है, या हटाने के लिए आधार कार्ड की छाया प्रति आवेदन के साथ संलग्न कराना होगा.
– निवास में परिवर्तन के लिए आवासीय प्रमाण पत्र
– जन्म-मृत्यु का प्रमाण पत्र
– राशन कार्ड की छाया प्रति
Published by : Thakur Shaktilochan Shandilya