11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘डिजिटल पेमेंट से देश में बढ़ी वित्तीय धोखाधड़ी’- NSA अजीत डोभाल का बड़ा बयान, कांग्रेस ने साधा निशाना

ajit doval news, bank financial fraud : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने वित्तीय धोखाधड़ी मामले पर बड़ा बयान दिया है. अजीत डोभाल ने कहा कि देश में तेजी समय हो रही ऑनलाइन पेमेंट के कारण वित्तीय धोखाधड़ी के केस में बढ़ोतरी हुई है. डोभाल ने आगे कहा कि इसपर पूरी तरह से निर्भरता से आने वाले समय में वित्तीय धोखाधड़ी के केस में बढ़ोतरी होगी.

Ajit doval news : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने वित्तीय धोखाधड़ी मामले पर बड़ा बयान दिया है. अजीत डोभाल ने कहा कि देश में तेजी समय हो रही ऑनलाइन पेमेंट के कारण वित्तीय धोखाधड़ी के केस में बढ़ोतरी हुई है. डोभाल ने आगे कहा कि इसपर पूरी तरह से निर्भरता से आने वाले समय में वित्तीय धोखाधड़ी के केस में बढ़ोतरी होगी.

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार अजीत डोभाल ने कहा कि कोरोना संकट में वित्तीय धोखाधड़ी के केस बढ़े हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि लोग इस दौरान डिजिटल पेमेंट का उपयोग ज्यादा किए. डोभाल ने आगे कहा कि इस निर्भरता से आने वाले वक्त में धोखाधड़ी के और अधिक केस आ सकते हैं.

केरल पुलिस और सोसाइटी ऑफ द पुलिसिंग ऑफ साइबरस्पेस और सूचना सुरक्षा अनुसंधान संघ द्वारा आयोजित सम्मेलन में सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा कि कैश हैंडलिंग कम होने के कारण डिजिटल भुगतान प्लेटफ़ॉर्म पर अधिक निर्भरता बढ़ी है. इसके अलावा सोशल मीडिया पल लोग ज्यादा सक्रिय हैं, जिसके कारण वित्तीय धोखाधड़ी के मामले में बढ़ोतरी हुई है.

कांग्रेस ने साधा निशाना- अजीत डोभाल के इस बयान पर कांंग्रेस ने निशाना साधा है. कांंग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा ‘पहले इनके बॉस ने कहा कैशलेस, फिर कहा कम नकद और अब ये कह रहे हैं डिजिटल पेमेंट से धोखाधड़ी बढ़ रहा है, दरअसल 2016 में हुए नोटबंदी देश का सबसे बड़ा फ्रॉड था.’

500 फीसदी की बढ़ोतरी- अजीत डोभाल ने कहा कि देश में साइबर अपराधों में 500 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार 2019-2020 में वाणिज्यिक बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने धोखाधड़ी के 84 हजार से अधिक केस सामने आए हैं. आरबीआई ने अपने जवाब में बताया कि अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान धोखाधड़ी के कुल 84,545 मामलों के बारे में बताया और इसमें शामिल राशि 1,85,772.42 करोड़ रुपये है.

Also Read: PM Cares Relief Fund: बिहार के युवकों ने झारखंड में 2 बैंक अकाउंट खोलकर की 50 लाख की ठगी, ऐसे चलता था गोरखधंधा

Posted by : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें