पटना : प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों एवं पॉलिटेक्निक संस्थानों में शैक्षणिक वर्ष में 3021 शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है. बीपीएससी ने इसके लिए विज्ञापन निकालने की कवायद शुरू कर दी है. बिहार साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक इंजीनियरिंग कॉलेजों में विद्यार्थी और शिक्षकों के अनुपात को संतुलित करने के लिए यह कदम उठाया गया है.
प्रदेश के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के 128 विद्यार्थियों के कैंपस सिलेक्शन हुए हैं. जबकि ऑफ कैंपस सिलेक्शन में प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों के 33 विद्यार्थी सिलेक्ट हुए हैं. पूल कैंपस में 263 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. बच्चों के चयन एचसीएल, विप्रो, आइबीएम,टीसीएस, प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड,एलस्टोम और इंफोकॉम में हुआ है.
प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों के 6850 विद्यार्थियों को आइआइटी कानपुर से फेज वन में सॉफ्टवेयर ट्रेनिंग दिलायी गयी. इसी तरह फेज टू में भी ट्रेनिंग दिलायी गयी है. कोरोना के दौर में इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक संस्थानों में वर्चुअल क्लास संचालित की गयी है. इसमें 20823 वीडियो अपलोड किये गये.
इसके अलावा 31133 नोट्स भी अपलोड किये गये. संचालित की गयीं वर्चुअल क्लासों को मिले यूनिक व्यू की संख्या 8.58 लाख से अधिक और कुल व्यूज की संख्या बीस लाख से अधिक दर्ज की गयी. ऑनलाइन पढ़ाई के लिहाज से यह अपने आप में बड़ी बात मानी जा रही है. इसके अलावा विभाग की तरफ अपनी कई और उपलब्धियां गिनायी गयीं.
सहायक प्राध्यापकों की रिक्तियां– 1404
एसोसिएट प्राध्यापक की रिक्तियां — 429
प्रोफेसर्स के रिक्त पद- 168
प्रिंसिपल के रिक्त पद– 32
कुल रिक्तियां– 2033
लेक्चरर्स के पद- 796
हेड ऑफ डिपार्टमेंट के पद- 167
प्राचार्यों के पद– 25
कुल पदों की संख्या– 988
posted by ashish jha