11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baal Aadhaar Card : बच्चों का आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए नहीं देना पड़ता है कोई पैसा, जानिए UIDAI का पूरा नियम

Baal Aadhaar Card/Childrens Aadhaar Card/UIDAI News : अगर आपको अपने बच्चे का स्कूल में एडमिशन कराना है, तो सबसे पहले उनका आधार कार्ड बनवाना बेहद जरूरी है और अगर आपने अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवा लिया है, तो उसे अपडेट कराते रहना होगा. बच्चों का आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए कोई पैसा और दस्तावेज नहीं देना पड़ता है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई के नियमों के मुताबिक बच्चों की डिटेल्स को अपडेट कराने में कोई पैसा नही देता पड़ता और न ही आपको किसी दस्तावेज की आवश्यकता होती है.। बच्चे के माता-पिता अपने पास के आधार सेंटर जाकर अपने बच्चे की डिटेल को अपडेट करा सकते हैं. इसके लिए आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट से अपने घर के आसपास के आधार सेंटर की बारे में जानकारी भी मिल जाएगी, जहां जाकर आपको बच्चे की डिटेल अपडेट करानी है.

Baal Aadhaar Card/Childrens Aadhaar Card/UIDAI News : अगर आपको अपने बच्चे का स्कूल में एडमिशन कराना है, तो सबसे पहले उनका आधार कार्ड बनवाना बेहद जरूरी है और अगर आपने अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवा लिया है, तो उसे अपडेट कराते रहना होगा. बच्चों का आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए कोई पैसा और दस्तावेज नहीं देना पड़ता है.

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई के नियमों के मुताबिक बच्चों की डिटेल्स को अपडेट कराने में कोई पैसा नही देता पड़ता और न ही आपको किसी दस्तावेज की आवश्यकता होती है.। बच्चे के माता-पिता अपने पास के आधार सेंटर जाकर अपने बच्चे की डिटेल को अपडेट करा सकते हैं. इसके लिए आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट से अपने घर के आसपास के आधार सेंटर की बारे में जानकारी भी मिल जाएगी, जहां जाकर आपको बच्चे की डिटेल अपडेट करानी है.

ऐसे बनेगा बच्चों का आधार कार्ड

बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए माता-पिता को बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र या अस्पताल के डिस्चार्ज कार्ड/स्लिप को लेकर आधार सेवा केंद्र जाकर जाना होगा. 5 साल से छोटी उम्र के बच्चों का बायोमीट्रिक्स, फिंगरप्रिंट और आंखों की पुतली की डिटेल नहीं ली जाती है. इसलिए इसे बाद में अपडेट कराना जरूरी होता है. ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी आधार सेंटर जा सकते हैं या यूआईडीएआई की वेबसाइट से जानकारी हासिल कर सकते हैं.

5 साल से ज्यादा उम्र का आधार कार्ड बनवाने के लिए इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

अगर आपको अपने पांच साल से अधिक उम्र के बच्चे का आधार कार्ड बनवाना है, तो उसके लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल का आईडी कार्ड और संस्थान के लेटरहेड पर एक बोनाफाइड प्रमाण पत्र लगाना होगा. आधार सेंटर पर बच्चे के फिंगरप्रिंट, आयरिश स्कैन और फोटो लिया जाएगा. बच्चे के 15 साल पूरा होने पर ये जानकारी फिर से अपडेट होगी. माता-पिता को भी अपने आधार कार्ड की जानकारी देनी होगी. अगर उम्र बढ़ने के साथ बायोमेट्रिक डाटा, फिंगरप्रिंट, आयरिश स्कैन बदल जाता है, तो इसे फिर से अपडेट जा सकता है. इन दिनों अस्पतालों ने भी नवजात शिशुओं को डिस्चार्ज करने से पहले उनका रजिस्ट्रेशन आधार सिस्टम में करना शुरू कर दिया है.

बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • बच्चे के माता-पिता के पते का प्रमाण पत्र

  • बच्चे के माता-पिता के आधार कार्ड की डिटेल

  • बच्चे के माता-पिता के पहचान पत्र

  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र

Also Read: Aadhaar Card को मोबाइल नंबर से कैसे कराएं ऑनलाइन लिंक, आइए जानते हैं इसकी प्रक्रिया…

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें