Indian Railway/Railway Station User Charge : यदि आप रेल से सफर करने के लिए आप टिकट बुक करने जा रहे हैं, तो आपको थोड़ी समझदारी दिखानी होगी, वरना आपको सफर करना ही महंगा पड़ जाएगा. रेलवे बोर्ड चेयरमैन और सीईओ विनोद कुमार यादव के अनुसार, एयरपोर्ट्स के लिए वसूले जा रहे यूजर चार्ज की तरह कुछ रेलवे स्टेशनों में भी यूजर चार्ज लिया जाएगा. इसी दौरान नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि निजी ट्रेनों का किराया मार्केट के हिसाब से तय किया जाएगा. पैसेंजर्स को वैल्यू एडेड सर्विस भी मुहैया करायी जाएंगी.
1000 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर वसूला जाएगा यूजर चार्ज
भारतीय रेलवे ने इस बात का ऐलान किया है कि देश के कुल रेलवे स्टेशनों के 10 से 15 फीसदी स्टेशनों में यूजर चार्ज की वसूली की जाएगी. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा कि 1050 स्टेशनों में यात्रियों का फुटफॉल बढ़ाया जाएगा. सवारियों का फुटफॉल बढ़ने से स्टेशनों की क्षमता बढ़ाने और फिर उसका पुनर्निर्माण करने में आर्थिक मदद मिल सकेगी. इन स्टेशनों पर यूजर चार्ज वसूला. देश में भारतीय रेलवे का करीब 7000 रेलवे स्टेशन है.
कितना होगा यूजर चार्ज
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा कि यूजर चार्ज के लिए रेलवे जल्द नोटिफिकेशन जारी करेगा. हालांकि, यूजर चार्ज कितना होगा, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि एक छोटी राशि यूजर चार्ज के रूप में वसूल की जाएगी. रेलवे ने जानकारी दी है कि बड़े रेलवे स्टेशनों और भीड़-भाड़ वाले रेलवे स्टेशनों में यूजर चार्ज वसूला जाएगा. ये यूजर चार्ज यात्री किराया टिकट में जोड़कर सवारियों से वसूली जाएगी.
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा कि मार्च 24 तक हाई डेंसिटी रुट्स पर डबलिंग, ट्रिपलिंग और इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा कर लेंगे. उन्होंने बताया कि फिलहाल, देश के दो रेलवे स्टेशन गांधी नगर और हबीबगंज स्टेशन दिसंबर 2020 तक रिडेवलप हो जाएंगे.
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.