15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri 2020, SSC Exams 2020: एग्जाम सेंटर बदलने के लिए एसएससी दे रहा है मौका, जाने पूरी प्रक्रिया

कर्मचारी चयन आयोग यानी कि एसएससी ने इस साल अक्टूबर और नवम्बर में आयोजिन होने वाली कई भर्ती परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केन्द्रों के शहर को अपनी सुविधा के अनुसार बदलने का मौका दिया है. बता दें कि परीक्षा केंद्र के शहर को बदलने से सम्बंधित नोटिस एसएससी ने 16 सितंबर 2020 को ही जारी किया है.

कर्मचारी चयन आयोग यानी कि एसएससी ने इस साल अक्टूबर और नवम्बर में आयोजिन होने वाली कई भर्ती परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केन्द्रों के शहर को अपनी सुविधा के अनुसार बदलने का मौका दिया है. बता दें कि परीक्षा केंद्र के शहर को बदलने से सम्बंधित नोटिस एसएससी ने 16 सितंबर 2020 को ही जारी किया है.

एसएससी ने नोटिस में कहा है कि सीएचएसएल (कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम 2019 टीयर 1), सीजीएल टीयर 2 (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2019) , जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2019 , स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी एग्जाम 2019 और सेलेक्शन पोस्ट 7 एग्जाम 2020 के अभ्यर्थियों को अपना परीक्षा केंद्र बदलने का मौका मिलेगा.

SSC CHSL Exam 2019: कैसे बदलें परीक्षा केंद्र

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) की वेबसाइट पर जाएं

होम पेज पर दी गई जगह में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरकर लॉग-इन करें

लॉग-इन करते ही नया पेज खुलेगा. यहां लेटेस्ट नोटिफिकेशन डैशबोर्ड के तहत एग्जाम सेंटर बदलने का ऑप्शन दिखेगा. इसमें दिए गए निर्देशों का अनुसरण करते जाएं और एग्जाम सेंटर का विकल्प बदलें

महत्वपूर्ण एग्जाम डेट्स:

एसएससी की तरफ से अक्टूबर और नवम्बर महीने में आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षाएं इस प्रकार हैं-

  • 12 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2020 तक- इसके बीच एसएससी उन अभ्यर्थियों की परीक्षा आयोजित करेगा की जिन अभ्यर्थियों की CHSL की परीक्षा कोरोना महामारी की वजह से छूट गयी थी.

  • 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2020 तक- इसके बीच जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2019 का आयोजन किया जाएगा.

  • 02 नवम्बर से 05 नवम्बर 2020 तक- इसके बीच सीजीएल टियर-2 की परीक्षा कराई जाएगी. जबकि

  • 16 नवम्बर से 18 नवम्बर 2020 तक- इसके बीच स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी.

जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, हिंदी प्राध्यापक, दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर और सीएपीएफ रिक्रूटमेंट के लिए भर्ती परीक्षा नवंबर में आयोजित की जाएगी. ये वैकेंसी इसी साल निकाली गई थी. दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल की वैकेंसी के लिए एसएससी पहली बार भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा. ये परीक्षा 27 नवंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी.

क्या है एसएससी

एसएससी यानी स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (कर्मचारी चयन आयोग) जिसकी स्थापना 1977 में हुई थी यह एक बोर्ड है जो केंद्र सरकार के मंत्रालयों और अन्य विभागों में ग्रुप बी एवं सी के लिए कर्मचारियों का चयन करता हैं, ठीक वैसे ही जैसे आईबीपीएस सरकारी बैंकों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता है. अगर आप केंद्र सरकार के अधीन सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आप एसएससी देकर अपना यह सपना सच कर सकते हैं.

एसएससी में चयन कैसे होता है

अंजनि कुमार शुक्ला बताते हैं कि एसएससी एक सिलेक्शन बोर्ड है और हर वर्ष अपनी विभिन्न प्रतियोगी परिक्षा जैसे सीजीएल, सीएचएसएल, स्टेनो, जेई, सीएपीएफ, जेएचटी आदि संचालित करता हैं जिसके माध्यम से छात्र अपनी योग्यता अनुसार अपना एग्जाम देकर भारत सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी कर सकता हैं.

योग्यता और उम्र सीमा

यदि स्टूडेंट्स किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से किसी भी विषय में बारहवीं पास हैं, तो वे आवेदन कर सकते हैं. जहां तक उम्र सीमा की बात है, तो न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम 27 वर्ष निर्धारित है. 5 वर्ष (अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति), 3 वर्ष (पिछड़ा वर्ग) की छूट है.

क्या है एसएससी का सिलेबस

जनरल इंटेलीजेंस के अंतर्गत रिलेशनशिप कांसेप्ट, समानता और अंतर, समस्या का समाधान, मूल्यांकन, निर्णय क्षमता, चित्रों का वर्गीकरण जैसे वर्बल और कोडिंग और डिकोडिंग, वाक्य निष्कर्ष इत्यादि जैसे नन-वर्बल तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे. जनरल अवेयरनेस में करेंट इंवेट के साथ भारत तथा इसके पड़ोसी देशों के खेल, इतिहास, संस्कृति, भूगोल, राजनीति, साइंटिफिक रिसर्च, भारतीय संविधान इत्यादि से संबंधित ज्ञान का परीक्षण किया जाएगा. इंग्लिश लैंग्वेज के अंतर्गत वोकेबलरी, ग्रामर, सेंटेंस स्ट्रक्चर, सिनोनिम्स, एंटोनिम्स और अंग्रेजी में राइटिंग स्किल से संबंधित प्रश्न होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें