13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2020: दमदार विदेशी खिलाड़ियों के दम पर क्या फिर चैंपियन बनेगी सनराइजर्स हैदराबाद? टीम लिस्ट और शेड्यूल, जानें सबकुछ

IPL 2020, IPL News in hindi, Sunrisers Hyderabad team list, full squad: यूएई में आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल ) के 13वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की नजरें एक बार फिर से चैंपियन पर हैं. इन्हीं कोशिशों में टीम की कमान 2016 का खिताब जीतवाने वाले डेविड वार्नर के हाथों में दी गई है.

IPL 2020, IPL News in hindi, Sunrisers Hyderabad team list, full squad: यूएई में आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल ) के 13वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की नजरें एक बार फिर से चैंपियन पर हैं. इन्हीं कोशिशों में टीम की कमान 2016 का खिताब जीतवाने वाले डेविड वार्नर के हाथों में दी गई है. आईपीएल में अबतक 6 टीमों ने खिताब जीता है. इनमें से एक नाम सनराइजर्स हैदराबाद का भी है.

2013 में अस्तिस्व में आयी इस टीम का प्रदर्शन लीग की बाकी टीमों के मुकाबले हर सीजन में बेहतर रहा है और टीम अक्सर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में सफल होती रही है. इस सीजन में भी टीम एक बार फिर खिताब पर दावेदारी पेश करेगी और टीम के रिकॉर्ड को देखते हुए कहा जा सकता है कि आईपीएल 2020 में इस टीम से पार पाना किसी के लिए आसान नहीं होगा.

हैदराबाद टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 21 सितंबर को दुबई में होने वाले मुकाबले के साथ अपना कैंपेन शुरू करेगी. कोरेंटिन नियमों के कारण हैदराबाद को अपने शुरुआती मैच में स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो का साथ नहीं मिलेगा. वार्नर की गैरमौजूदगी में केन विलियमसन टीम की कमान संभालेंगे.

सनराइजर्स का सफर

सनराइजर्स से पहले हैदराबाद फ्रेंचाइजी डेक्कन चार्जर्स के नाम से आईपीएल में खेल रही थी. 2013 में टीम को सन नेटवर्क ने खरीदा और इसके साथ ही नई टीम बनी सनराइजर्स हैदराबाद. अपने पहले ही सीजन में टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया. हालांकि, उन्हें वहां राजस्थान के हाथों हार का सामना करना पड़ा और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. हालांकि, 2014 और 2015 में लगातार दो सीजन टीम को खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा और दोनों बार टीम छठे पायदान पर रही.

2016 में सनराइजर्स ने धमाकेदार वापसी की. डेविड वॉर्नर की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में जगह बनाई. ये वही सीजन था जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. तब हैदराबाद ने कोहली के दमदार प्रदर्शन वाली टीम को हराकर पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था.

Also Read: IPL 2020: सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम धौनी की CSK, संभावित प्लेइंग XI, टीम लिस्ट और शेड्यूल, जानें सबकुछ
सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वाड (Sunrisers Hyderabad team squad)

डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बेसिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टेनलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्दार्थ कौल, खलील अहमद, खलील अहमद , विजय शंकर, ऋद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, मिशेल मार्श, बावनका संदीप, फैबियन एलन, अब्दुल समद और संजय यादव

सनराइजर्स हैदराबाद का शेड्यूल: Sunrisers Hyderabad schedule 

टीम तारीख समय जगह

रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर 21 सितंबर, 2020 शाम 7:30 दुबई

कोलकाता नाइट राइडर्स 26 सितंबर, 2020 शाम 7:30 अबू धाबी

दिल्ली कैपिटल्स 29 सितंबर, 2020 शाम 7:30 अबू धाबी

चेन्नई सुपर किंग्स 02 अक्टूबर, 2020 शाम 7:30 दुबई

मुंबई इंडियंस 04 अक्टूबर, 2020 दोपहर 3:30 शारजाह

किंग्स इलेवन पंजाब 08 अक्टूबर, 2020 शाम 7:30 दुबई

राजस्थान रॉयल्स 11 अक्टूबर, 2020 दोपहर 3:30 दुबई

चेन्नई सुपर किंग्स 13 अक्टूबर, 2020 शाम 7:30 दुबई

कोलकाता नाइट राइडर्स 18 अक्टूबर, 2020 दोपहर 3:30 अबू धाबी

राजस्थान रॉयल्स 23 अक्टूबर, 2020 शाम 7:30 दुबई

किंग्स इलेवन पंजाब 24 अक्टूबर, 2020 शाम 7:30 दुबई

दिल्ली कैपिटल्स 27 अक्टूबर, 2020 शाम 7:30 दुबई

रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर 31 अक्टूबर, 2020 शाम 7:30 शारजाह

मुंबई इंडियंस 03 नवंबर, 2020 शाम 7:30 शारजाह

Also Read: IPL 2020: आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ कप्तान धौनी क्या CSK को चौथी बार बना पाएंगे चैंपियन? इस बार आया है ये बड़ा बदलाव

Posted By: Utpal kant

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें