छपरा : मुंबई और बिहार जाने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है. सारण के लोगों की परेशानियों को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने आजमगढ़ और प्रयागराज के रास्ते गोरखपुर से एलटीटी के बीच चलने वाली गोदान एक्सप्रेस को स्पेशल के रूप में चलाने के लिए हरी झंडी दे दी है. 18 सितंबर से इस ट्रेन का संचालन शुरू हो जायेगी. ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के लगाए जायेंगे.
गोदान के अलावा रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की सहूलियत के लिए 21 सितंबर से बिहार से चलने वाली वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति, सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेनों की प्रतिरूप (क्लोन) ट्रेन चलाने की भी घोषणा की है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न रूटों से होकर आठ जोड़ी क्लोन स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी. यह ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित होंगी. टिकटों की अग्रिम बुकिंग दस दिन पूर्व होगी. किराया हम सफर की तर्ज पर लगेगा. गोरखपुर से एक जून से पांच और 12 सितंबर से तीन स्पेशल ट्रेनें बनकर चल रही हैं.
01055 एलटीटी-गोरखपुर गोदान स्पेशल 18 सितंबर से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह 10.55 बजे से चलेगी. यह ट्रेन कल्याण, जबलपुर, प्रयागराज, जौनपुर, शाहगंज, आजमगढ़ के रास्ते दूसरे दिन रात 8.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. 01056 गोरखपुर- एलटीटी गोदान स्पेशल 20 सितंबर से अगली सूचना तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, रविवार और मंगलवार को सुबह 6.20 बजे से रवाना होगी. देवरिया, मऊ, आजमगढ़, शाहगंज, जौनपुर, प्रयागराज और जबलपुर के रास्ते दूसरे दिन शाम 4.15 बजे एलटीटी पहुंचेगी.
-02563 सहरसा- नई दिल्ली क्लोन स्पेशल रोजाना सुबह 5.15 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 5.10 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी .
-02564 नयी दिल्ली- सहरसा क्लोन स्पेशल रोजना शाम को 5.50 बजे रवाना होकर दूसरे दिन शाम 6.30 बजे सहरसा पहुंचेगी.
-02563- 02564 सहरसा- नयी दिल्ली-सहरसा क्लोन स्पेशल बरौनी, छपरा, गोरखपुर, ऐशबाग और कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी.
-02569 दरभंगा-नयी दिल्ली क्लोन स्पेशल रोजाना सुबह 07. 00 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 4.00 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.
-02570 नयी दिल्ली- दरभंगा क्लोन स्पेशल रोजाना दोपहर 12.15 बजे बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 9.15 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
-02573 मुजफ्फरपुर-दिल्ली क्लोन स्पेशल प्रत्येक रविवार को सुबह 9.40 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 5.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
-02574 दिल्ली- मुजफ्फरपुर क्लोन स्पेशल प्रत्येक सोमवार को दोपहर 12.50 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 10.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
-04653-04654 न्यू जलपाइगुड़ी-अमृतसर- न्यूजलपाईगुडी साप्ताहिक क्लोन स्पेशल कटिहार, समस्तीपुर, छपरा, गोरखपुर, सीतापुर और मुरादाबाद के रास्ते चलेगी.
posted by ashish jha