पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितंबर को बिहार के सभी 45,945 गांवों को 31 मार्च तक भारत नेट के ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ने के कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. यह जानकारी केंद्रीय कानून, आइटी व संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि संचार विभाग और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम होगा.
इस पूरे प्रोजेक्ट को कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा क्रियान्वित किया जायेगा. देश में लगभग चार लाख कॉमन सर्विस सेंटर हैं, जो डिजिटल साक्षरता, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान मान धन जैसी कई सेवाओं का निष्पादन डिजिटल माध्यम से करते हैं. बिहार में 34,821 सीएससी हैं.
मालूम हो कि भारत नेट योजना के अंतर्गत देश की ढाई लाख पंचायतों में ऑप्टिकल फ़ाइबर पहुंचाने का लक्ष्य है. बिहार की सभी पंचायतों में भारत नेट पहुंच चुका है. अब 8,386 गांवों में ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाया जायेगा और कई सार्वजनिक स्थानों पर वाइ-फाइ भी लगाया जायेगा. साथ ही इस सुविधा का लाभ आम जनता भी अपने घरों में प्राप्त कर सकेगी.
posted by ashish jha