13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कोरोना से 5 और लोगों की मौत, 24 घंटे में मिले 1575 नये मामले

पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में पांच और लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 836 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 1,61,101 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से भागलपुर में दो तथा लखीसराय, पूर्णिया एवं रोहतास जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. सोमवार शाम चार बजे से मंगलवार शाम चार बजे तक संक्रमण के 1575 नये मामले सामने आए हैं.

पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में पांच और लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 836 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 1,61,101 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से भागलपुर में दो तथा लखीसराय, पूर्णिया एवं रोहतास जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. सोमवार शाम चार बजे से मंगलवार शाम चार बजे तक संक्रमण के 1575 नये मामले सामने आए हैं.

राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 107492 नमूनों की जांच की गयी. अबतक कुल 50,94,239 नूमनों की जांच की गयी है. पिछले 24 घंटे में 1514 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में अभी तक कुल 1,46,533 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के 13,731 मरीजों का इलाज चल रहा है.

22 लोगों से वसूला जुर्माना, 75 वाहन जब्त

राजधानी पटना की सड़क पर मास्क लगाये बिना आ जा रहे 22 लोगों से मंगलवार को प्रति व्यक्ति 50 रुपये की दर से ट्रैफिक पुलिस ने कुल 1100 रुपये जुर्माना वसूला. साथ ही 75 वाहन जब्त भी किये, जिन्हें बाद में 64,200 रुपये जुर्माना लेकर छोड़ा गया. इस प्रकार कुल 65,300 रुपये जुर्माना वसूला गया. हड़ताली मोड़, बोरिंग रोड चौराहा, आयकर गोलंबर, राजापुर पुल, जंक्शन गोलंबर, वोल्टास तिराहा, डाकबंगला चौराहा और कारगिल चौक समेत शहर के 39 ट्रैफिक प्वाइंट्स पर सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक यह विशेष अभियान जारी रहा. इस दौरान ऑटो और इ-रिक्शा में सवार लोगों के साथ-साथ अपने निजी कार, एसयूवी या बाइक से बिना मास्क लगाये आने जाने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की गयी.

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें