11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार गर्भवती महिला समेत पूर्व सांसद हुए कोरोना संक्रमित

जिले में प्रत्येक दिन कोरोना मरीज मिल रहे हैं. सोमवार को 24 और नये लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. जिसके अंतर्गत बांका 11, बौंसी 6, कटोरिया 3, धोरैया व अमरपुर से 1-1 एवं शंभुगंज 2 लोग शामिल हैं. इन संक्रमितों में छह महिला भी शामिल हैं.

बांका : जिले में प्रत्येक दिन कोरोना मरीज मिल रहे हैं. सोमवार को 24 और नये लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. जिसके अंतर्गत बांका 11, बौंसी 6, कटोरिया 3, धोरैया व अमरपुर से 1-1 एवं शंभुगंज 2 लोग शामिल हैं. इन संक्रमितों में छह महिला भी शामिल हैं. बांका से मिले 11 संक्रमितों 4 गर्भवती महिला समेत बाबूटोला, विजयनगर, जितारपुर, बहेरा, नयाटोला एवं सिविल कोर्ट के एक पेशकार भी शामिल हैं. जबकि बौंसी से मिले संक्रमित में एक परिवार के लोग हैं.

संक्रमितों की संख्या बढ़ कर हुई 2072

इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2072 हो गयी है. जबकि 1599 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं 473 लोग एक्टिव मरीज हैं. जो अपने अपने घरों में होम कोरेंटिन हैं. जिले में प्रत्येक दिन 2450 संदिग्धों का सैंपल लिया जा रहा है. जिसके अंतर्गत 2050 एंटीजन किट, 100 ट्रूनेट एवं आरटीपीसीआर से 300 लोगों का जांच किया गया.

पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव कोरोना पॉजिटिव

वैश्विक महामारी कोविड-19 का शिकार हर आम, खास के साथ बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि भी हो रहे हैं. ताजा मामला पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव से जुड़ा हुआ है. बांका के पूर्व सांसद सह राजद के कद्दावर नेता जेपी यादव की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आयी है. पूर्व सांसद ने खुद अपने फेसबुक पेज के माध्यम से इसकी जानकारी दी. अपने अपील में उन्होंने कहा कि विगत दिनों उनमें कोरोना के लक्षण मिलने शुरू हो गये थे.

होम कोरेंटिन हुए सांसद

आशंका के बाद जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. इसके बाद वे होम कोरेंटिन में हैं. उन्हें उम्मीद है कि जल्द वे स्वस्थ हो जायेंगे. उन्होंने उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों से कोविड की जांच कराने की अपील की है. वहीं जैसे ही सोशल मीडिया पर यह खबर फैली, लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी शुरू कर दी. खासकर राजद कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. ज्ञात हो कि इससे पहले पूर्व सांसद पुतुल कुमारी भी कोरोना से संक्रमित हो गयी थी. उनका इलाज दिल्ली में ही हुआ और वह स्वस्थ हो गयीं

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें