झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 18 सितंबर से 22 सितंबर तक चलेगा. कोरोना संकट के बीच मानसून सत्र आयोजित किया जा रहा है. इसके लिए सख्त गाइडलाइन जारी की गयी है. सोमवार से सभी विधायकों, पदाधिकारियों और कर्मियों की कोरोना जांच की जा रही है. रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही सत्र में भाग लेने दिया जायेगा.
जिला प्रशासन ने रविवार को बैठक की. मानसून सत्र के लिए कोरोना जांच की रणनीति बनाई गयी. विधायकों की कोरोना जांच गेट नंबर 2 के बाएं वाले पार्किंग में होगी. पदाधिकारियों और कर्मियों की कोरोना जांच गेट नंबर 2 के दाएं वाले पार्किंग में होगी.
Posted By- Suraj Kumar Thakur