भारत में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 50 लाख के करीब पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में 95 हजार से अधिक नये मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं देश में मरने वालों की संख्या 77 हजार के पार पहुंच गई है, जबकि एक्टिव केसों की संख्या भी 10 लाख के करीब हो गई है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 94,372 नए मामले सामने आए और 1,114 मौतें हुईं. देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 47,54,357 है जिसमें 9,573,175 सक्रिय मामले, 37,02,596 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 78,586 मौतें शामिल हैं.
ऑक्सफोर्ड वैक्सीन का ट्रायल शुरू- बता दें कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में विकसित कोरोनो वायरस वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रॉयल फिर शुरू कर दिया गया है. ब्रिटेन की प्रमुख दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित वैक्सीन का ट्रॉयल कर रही थी, लेकिन नौ सितंबर को यह सूचना आयी कि वैक्सीन के वालंटियर पर इसके गंभीर साइड इफेक्ट देखे गये तो इसके ट्रॉयल को रोक दिया गया.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से यह सूचना आयी कि मेडिसिंस हेल्थ रेगुलेटरी अथॉरिटी (MHRA) द्वारा अनुमति दिये जाने के बाद ट्रॉयल को दोबारा शुरु कर दिया गया है. अथॉरिटी ने ट्रॉयल को सुरक्षित बताया.
1421 नये केस– बिहार में पिछले 24 घंटे में एक लाख पांच हजार 930 कोरोना सैंपलों की जांच की गयी जिसमें 1421 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. राज्य में अब तक कुल 47 लाख 73 हजार 917 सैंपलों की जांच की गयी जिसमें कुल एक लाख 56 हजार 866 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.
झारखंड में अब तक 60 हजार से अधिक केस– झारखंड में 31 मार्च से लेकर अब तक कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 60 हजार पार कर गया है. वहीं टेस्ट भी 13.52 लाख से अधिक लोगों का हो चुका है. शनिवार को मिले 1420 नये संक्रमित के साथ ही राज्य में अबतक 60460 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें 45 हजार 74 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. इस समय एक्टिव केस 14844 है. शनिवार को छह मरीजों की मौत भी हो गयी है, जिनमें बोकारो से दो, रांची, रामगढ़, धनबाद व दुमका के एक-एक मरीज हैं.
Posted by : Avinish Kumar Mishra