14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप भी Facebook और Twitter के ऑटो-प्ले वीडियो से हैं परेशान? इन स्टेप्स को करें फॉलो

सोशल मीडिया की बढ़ती लोकप्रियता के बीच कई तरह की परेशानियां भी होती हैं. यूट्यूब के अलावा दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो पोस्ट करने का क्रेज बढ़ रहा है. अगर Facebook की बात करें तो आपको न्यूड फीड में वीडियो दिखते हैं. कई यूजर्स ऑटो-प्ले वाले वीडियो से परेशान रहते हैं. आप रात के सन्नाटे में न्यूज फीड चेक करते हों और अचानक वीडियो ऑटो-प्ले हो जाए तो मूड खराब होना तय है. जबकि, ट्विटर पर भी यूजर्स ऑटो-प्ले वीडियो से काफी परेशान होते हैं. आपकी परेशानी का समाधान हमारे पास है. बस, आपको इन जरूरी टिप्स को फॉलो करना होगा और दोबारा वीडियो ऑटो-प्ले नहीं होगा.

सोशल मीडिया की बढ़ती लोकप्रियता के बीच कई तरह की परेशानियां भी होती हैं. दरअसल, यूट्यूब के अलावा दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो पोस्ट करने का क्रेज बढ़ रहा है. अगर Facebook की बात करें तो आपको न्यूड फीड में वीडियो दिखते हैं. कई यूजर्स ऑटो-प्ले वाले वीडियो से परेशान रहते हैं. आप रात के सन्नाटे में न्यूज फीड चेक करते हों और अचानक वीडियो ऑटो-प्ले हो जाए तो मूड खराब होना तय है. जबकि, ट्विटर पर भी यूजर्स ऑटो-प्ले वीडियो से काफी परेशान होते हैं. खास बात यह है कि आपकी परेशानी का समाधान हमारे पास है. बस, आपको इन जरूरी टिप्स को फॉलो करना होगा, जिससे वीडियो ऑटो-प्ले नहीं होगा.

वेब ब्राउजर यूजर्स इसे फॉलो करें

  • टॉप राइट साइड में ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करें

  • आपको कई सारे ऑप्शन्स दिखाई देंगे

  • सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें

  • लेफ्ट साइड में सबसे नीचे वीडियो ऑप्शन टैप करें

  • ऑटो-प्ले वीडियोज के ऑप्शन को ऑफ करें

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जरूरी टिप्स

  • Facebook एप के मेन्यू में जाएं

  • आपको सेटिंग एंड प्राइवेसी का ऑप्शन दिखेगा

  • ऑप्शन क्लिक करने के बाद सेटिंग पर टैप करें

  • स्क्रॉल डाउन के बाद मीडिया एंड कॉन्टेक्ट को चुनें

  • नेवर ऑटो-प्ले वीडियोज को सेलेक्ट करें

Twitter में ऑटो-प्ले ऐसे करें बंद

  • लेफ्ट साइड दिखने वाले मेन्यू में More ऑप्शन चुनें

  • Settings and privacy को टैप करें

  • इसके बाद Data usage के ऑप्शन को सेलेक्ट करें

  • Autoplay सेटिंग में जाकर ऑप्शन ऑफ करें

अभी Instagram यूजर्स करें इंतजार

यहां पर आपको यह बताना बेहद जरूरी है कि कुछ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऑटो-प्ले बंद करने की सुविधा नहीं मिलती हैं. अगर Instagram की बात करें तो इसमें आपको वीडियोज कम दिखाई देते हैं. सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि कोई वीडियो चल रहा है तो उसे बंद करना संभव नहीं होता है. इससे बचने के लिए आपको स्क्रॉल अप या डाउन करना पड़ता है. हालांकि, सोशल मीडिया के दिग्गज प्लेटफार्म Facebook और Twitter अपने यूजर्स के लिए जरूरी सेटिंग्स रखते हैं. जिसके जरिए यूजर्स ऑटो-प्ले होने वाले वीडियो को बंद कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें