12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CBSC 10th & 12th Examination 2020 : 10वीं व 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा, जानें परीक्षा की तिथि और पूरा शेड्यूल

सीबीएसइ ने 10वीं और 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. दोनों कंपार्टमेंट परीक्षाएं 22 सितंबर से शुरू होंगी. 10वीं की परीक्षा 28 सितंबर और 12वीं की परीक्षा 30 सितंबर को खत्म होगी

रांची : सीबीएसइ ने 10वीं और 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. दोनों कंपार्टमेंट परीक्षाएं 22 सितंबर से शुरू होंगी. 10वीं की परीक्षा 28 सितंबर और 12वीं की परीक्षा 30 सितंबर को खत्म होगी. सीबीएसइ के क्षेत्रीय समन्वयक डॉ मनोहर लाल ने बताया कि रांची में परीक्षा को लेकर दो सेंटर बनाये जायेंगे. एक सेंटर गुरुनानक स्कूल रहेगा, वहीं दूसरे सेंटर का नाम अभी फाइनल नहीं किया गया है. परीक्षा में 10वीं और 12वीं के कुल 400 विद्यार्थी शामिल होंगे.

सावधानी का करेंगे पालन : कंपार्टमेंट परीक्षा को लेकर सीबीएसइ ने कहा कि बच्चे कोविड-19 महामारी से बचने के लिए जरूरी सावधानी का पालन करेंगे. यह सुनिश्चित करना उनके माता-पिता की जिम्मेदारी होगी. बोर्ड ने कहा है कि माता-पिता यह सुनिश्चित करें कि उनका बच्चा बीमार नहीं है. परीक्षा सुबह 10.30 से 1.30 बजे तक होगी.

छात्रों को उत्तर पुस्तिका 10.15 बजे तक दे दी जायेगी और 15 मिनट का समय प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए दिया जायेगा. छात्र अपने साथ पीने के लिए पारदर्शी बोतल में पानी ला सकते हैं. साथ में सैनिटाइजर भी लाना होगा. परीक्षा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य है.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें