Affordable Smartphone, Latest Smartphone: Oppo ने अपना नया पॉकेट फ्रेंडली स्मार्टफोन Oppo A32 लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन Oppo A53 2020 का ही रिब्रांडेड अवतार है, जिसे इसी साल जुलाई में भारत में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने Oppo A32 को अब चाइनीज मार्केट में लॉन्च किया है और यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 460 प्रोसेसर पर काम करता है.
चीन में कंपनी इस फोन को दो वेरिएंट 4GB+128GB और 8GB+128GB में लॉन्च किया है. इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इसे तीन कलर ऑप्शन मिंट ग्रीन, फैंटेसी ब्लू और ग्लास ब्लैक कलर के साथ पेश किया गया है. इस शानदार स्मार्टफोन की सेल 15 सितंबर से शुरू होगी.
Oppo A32 स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स
Oppo A32 के 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,199 चीनी युआन (लगभग 16,100 रुपये) और 4 GB + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,499 चीनी युआन (लगभग 12,880 रुपये) रखी गई है. फोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में स्नैपड्रैगन 460SoC प्रोसेसर लगा है. जो एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड ColorOS 7.2 पर काम करता है.
Also Read: 5000mAh की बैटरी और चार कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Oppo A53
Oppo A32 का कैमरा
कैमरा की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जो 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल के मैक्रो शूटर के साथ आता है. सेल्फी के लिए, फ्रंट में होल पंच कटआउट के अंदर 16 मेगापिक्सल कैमरा है.
Oppo A32 की बैटरी और कनेक्टिविटी
फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी वीओएलटीई, वाई फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस / ए जीपीएस, यूएसबी टाइप सी और एक 3.5 एमएम स्मार्टफोन जैक शामिल हैं. फोन में बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.