पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की चिट्ठी दिल्ली के एम्स में इलाज करा रहे आईसीयू में डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह के पास पहुंच चुकी है. दोपहर बाद यह चिट्ठी उनके एक सहायक ने व्हाट्सएप प्रिंट निकालकर उन्हें दी.
लालू प्रसाद यादव की चिट्ठी हाथ में लेने के बाद उन्होंने सहायक से इशारे में बाहर जाने के लिए कह दिया. उसके बाद से अभी तक किसी भी नये मुद्दे पर उनकी प्रतिक्रिया नहीं आयी है.
आइसीयू में उनका निरंतर इलाज चल रहा है. खांसी की तीव्रता अधिक होने की वजह से उन्हें आइसीयू में तीन दिन पहले भर्ती कराया गया था. उनके सहायक रहे केदार प्रसाद और दूसरे कार्यकर्ता उस दिन एम्स में ही मौजूद रहे.
केदार ने उनके साथ का एक फोटो भी साझा किया है. केदार के मुताबिक एम्स में भर्ती कराये जाने से ठीक पहले का फोटो है. उससमय वह आइसीयू में नहीं, सामान्य वार्ड में थे.
जानकारी के मुताबिक, समाजवादी नेता रघुवंश इस स्थिति में नहीं है कि बात कर सके. राजद नेता केदार प्रसाद ने बताया कि वह इशारे-इशारे में ही कार्यकर्ताओं को काम करने को कह रहे हैं. हालांकि, इस मामले में तमाम कयास लगाये जा रहे हैं.