15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना वाली कॉलर ट्यून से परेशान यूजर्स छह महीने बाद भी गूगल से पूछ रहे- कैसे हटाएं इसे?

Google Search Trends, Corona Caller Tune: इस साल मार्च के महीने में देश में कोरोना के मामले सामने आने लगे थे. सरकार ने कोरोना वायरस (coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठाए. पूरे देश में लॉकडाउन (lockdown) की शुरुआत की, तरह तरह के विज्ञापनों के जरिये लोगों को जागरूक किया. सभी मोबाइल नेटवर्क पर कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता (awareness on Covid19) फैलाने वाली कॉलर ट्यून (corona caller tune) भी सेट कर दी गई. हालांकि सबसे ज्यादा चर्चा कॉलर ट्यून को लेकर हो रही है. इस बात का खुलासा गूगल सर्च ट्रेंड अगस्त 2020 (google search trends august 2020) की रिपोर्ट में किया गया है. आपको बता दें कि जब से कोरोना का कॉलर ट्यून शुरू हुआ है, तब से लोग इसे बंद करने की तरीके (how to stop corona caller tune) ढूंढ़ रहे हैं.

Google Search Trends, Corona Caller Tune: इस साल मार्च के महीने में देश में कोरोना के मामले सामने आने लगे थे. सरकार ने कोरोना वायरस (coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठाए. पूरे देश में लॉकडाउन (lockdown) की शुरुआत की, तरह तरह के विज्ञापनों के जरिये लोगों को जागरूक किया. सभी मोबाइल नेटवर्क पर कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता (awareness on Covid19) फैलाने वाली कॉलर ट्यून (corona caller tune) भी सेट कर दी गई. हालांकि सबसे ज्यादा चर्चा कॉलर ट्यून को लेकर हो रही है. इस बात का खुलासा गूगल सर्च ट्रेंड अगस्त 2020 (google search trends august 2020) की रिपोर्ट में किया गया है. आपको बता दें कि जब से कोरोना का कॉलर ट्यून शुरू हुआ है, तब से लोग इसे बंद करने की तरीके (how to stop corona caller tune) ढूंढ़ रहे हैं.

शुरुआत में कई सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि 1 नंबर का बटन दबाने से कॉलर ट्यून बंद हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. अब लगभग छह महीने पूरे होने वाले हैं और लोग अभी भी कोरोना कॉलर ट्यून को बंद करने के तरीके (how to remove corona caller tune) गूगल से पूछ रहे हैं. इसका खुलासा गूगल सर्च ट्रेंड अगस्त 2020 रिपोर्ट से हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त 2020 में गूगल से पूछे जाने वाले टॉप 5 सवाल में कॉलर ट्यून हटाने का सवाल शामिल है. खास बात यह है कि सबसे ज्यादा सर्च जियो नेटवर्क पर कोरोना कॉलर ट्यून बंद करने (how to stop corona caller tune in jio) को लेकर हुए हैं.

अगस्त महीने में गूगल से कोरोना संबंधित कौन कौन से सवाल पूछे गए?

  • क्या अमित शाह कोरोना पॉजिटिव हैं?

  • कपड़े पर कोरोना कितने समय तक रहता है?

  • क्या रूस को कोरोनो वायरस की दवा मिल गई है?

  • जियो के नंबर पर कोरोना का कॉलर ट्यून कैसे बंद करें?

  • भारत में कोरोना वैक्सीन कब लॉन्च की जाएगी?

  • क्या शरीर का दर्द कोरोना का लक्षण है?

  • कोरोना होने पर शरीर का तापमान कितना हो जाता है?

  • कोरोना के लक्षण कितने दिनों में दिखाई देते हैं?

  • क्या प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव हैं?

  • एसपी बालासुब्रमण्यम को कोरोना कैसे हुआ?

Also Read: Google का यह नया फीचर कर देगा TrueCaller की छुट्टी, जानें…

अन्य ट्रेंड की बात करें, तो गूगल के अगस्त महीने के सर्च ट्रेंड (google search trends august 2020) के मुताबिक इस महीने भारत में लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा Pakistan vs England सर्च किया है. गूगल सर्च ट्रेंड्स (google search trends) के मुताबिक, अगस्त महीने में Pakistan vs England कीवर्ड के सर्च में +5,000 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. वहीं, दूसरे नंबर पर Pranab Mukherjee कीवर्ड रहा है जिसके सर्च में +4,000 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई.

अगस्त महीने में कोरोना वायरस संबंधित सर्च में गृह मंत्री अमित शाह को लेकर सबसे ज्यादा सर्चे हुए हैं. इस दौरान Amit Shah coronavirus कीवर्ड सर्च +4,100 फीसदी रहा है. अमित शाह के अलावा इस कैटेगरी में Vaccine for corona latest को लेकर +150% फीसदी, जबकि कोरोना वायरस टीका को लेकर सर्च में +90 फीसदी का इजाफा दिखा है. वैक्सीन को लेकर सबसे ज्यादा Sputnik और Sputnik vaccine कीवर्ड सर्च हुए हैं.

गूगल सर्च (google search) के आंकड़ों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लोग कोरोना वायरस (coronavirus) से कितने डरे हुए हैं. इसके अलावा पिछले 6 महीने से लगातार सुनाई देने वाली कोरोना कॉलर ट्यून भी अब लोगों को परेशान करने लगी है. इस रिंगटोन तो सुन सुनकर लोग परेशान हो रहे हैं और इसे हटाने के तरीके सर्च कर रहे हैं.

Also Read: Google ने उठाया Android 11 से पर्दा, खूबियों के साथ जानें किन स्मार्टफोन्स को मिलेगा अपडेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें