9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया जिले में 74 नये मामलों के साथ 812 हुई कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या

अररिया : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3736 पर जा पहुंचा है. बीते 24 घंटे के दौरान जिले के विभिन्न जांच केंद्रों पर 3674 लोगों की हुई कोरोना संबंधी जांच में 74 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इस बीच 92 लोगों के स्वस्थ होने की सूचना है.

अररिया : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3736 पर जा पहुंचा है. बीते 24 घंटे के दौरान जिले के विभिन्न जांच केंद्रों पर 3674 लोगों की हुई कोरोना संबंधी जांच में 74 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इस बीच 92 लोगों के स्वस्थ होने की सूचना है.

बहरहाल कोरोना से जंग जीत कर स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या जिले में बढ़ कर 2898 हो चुका है. जानकारी अनुसार फिलहाल कोरोना के सबसे अधिक एक्टिव मरीज फारबिसगंज प्रखंड से जुड़े हैं. जहां एक्टिव मरीजों की संख्या 215 है. एक्टिव मरीज के मामले में अररिया प्रखंड दूसरे स्थान पर है. 156 कोरोना एक्टिव मरीज अररिया: प्रखंड से जुड़े हैं.

मालूम हो कि अब तक कोरोना के सबसे अधिक 1068 मामले अररिया प्रखंड क्षेत्र से सामने आये हैं. तो फारबिसगंज में अब तक कोरोना के 841 मामले सामने आ चुके हैं. बुधवार को अररिया प्रखंड में कोरोना के 20 नये मामले सामने आये हैं. तो भरगामा में एक, फारबिसगंज में 10, कुर्साकांटा में 02, नरपतगंज में 08, पलासी में 15, रानीगंज में 06 व सिकटी में कोरोना के 11 नये मामले सामने आये हैं.

इधर कोरोना को लेकर प्रशासनिक तौर पर जारी डेली कोरोना अपडेट के मुताबिक जिले में अब तक एक लाख 30 हजार 988 लोगों हुई कोरोना संबंधी जांच में एक लाख 28 हजार 840 लोगों के उपलब्ध जांच नतीजों में एक लाख 24 हजार 973 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुआ है. फिलहाल 2148 लोगों का जांच रिपोर्ट सामने नहीं आ सका है.

बहरहाल अब तक हुई जांच में जिले में 3736 लोगों अब तक कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. तो इसमें 2898 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. लिहाजा फिलहाल जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 812 है.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें