21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयार हुआ बिहार का आइएसबीटी, मुख्यमंत्री इसी माह करेंगे उद्घाटन, सोसाइटी देखेगी प्रबंधन

पटना : कैबिनेट की स्वीकृति के बाद राज्य में बन कर तैयार हो चुके पहले अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के लिए सोसाइटी का गठन किया गया है़ सोसाइटी आइएसबीटी के संचालन के साथ वहां संचालित होने वाले व्यावसायिक गतिविधियों का प्रबंधन भी देखेगी़

पटना : कैबिनेट की स्वीकृति के बाद राज्य में बन कर तैयार हो चुके पहले अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के लिए सोसाइटी का गठन किया गया है़ सोसाइटी आइएसबीटी के संचालन के साथ वहां संचालित होने वाले व्यावसायिक गतिविधियों का प्रबंधन भी देखेगी़ बुधवार को नगर विकास व आवास विभाग के सचिव आनंद किशोर ने कहा है कि अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का बेहतर व व्यवस्थित ढंग से संचालन अंतरराज्यीय बस टर्मिनल सोसाइटी, पटना करेगी़ नवनिर्मित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के बेहतर व व्यवस्थित संचालन और रखरखाव के लिए सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के तहत राज्य सरकार के समग्र प्रशासनिक नियंत्रण में एक सोसाइटी का गठन किया गया है़ सोसाइटी का नाम अंतरराज्यीय बस अड्डा, पटना सोसाइटी (जो आइएसबीटीपी सोसाइटी के रूप में संदर्भित होगी) बिहार सरकार सोसाइटी की प्रायोजक होगी़ सोसाइटी का निबंधित कार्यालय विकास भवन अवस्थित नगर विकास व आवास विभाग का कार्यालय होगा़ सोसाइटी का परिचालन क्षेत्र संपूर्ण बिहार राज्य होगा़ गौरतलब है कि 339 करोड़ से अधिक की लागत से अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण लगभग पूरा है़ मुख्यमंत्री के द्वारा इसका उद्घाटन इसी माह किया जा 
सकता है़

सोसाइटी के काम

यातायात प्रबंधन, बसों का संचालन तथा आइएसबीटी के अनुश्रवण संबंधित सभी कार्य, वहां निर्मित होने वाले वाणिज्यिक परिसर में सभी दुकानों व अन्य परिसंपत्तियों के आवंटन से संबंधित सभी कार्य, नागरिक सुविधाओं जैसे पेयजल, प्रदर्शन कक्ष, प्रतीक्षालय आदि का संचालन व प्रबंधन. सुरक्षा प्रबंधों जैसे सीसीटीवी, अग्निशामक यंत्रों, आपातकालीन निकास मार्गों की सुरक्षा, संचालन तथा अनुश्रवण़ वाणिज्यिक उपयोग संबंधी कार्यों के लिए शुल्क निर्धारण़ उपर्युक्त के अलावे आइएसबीटी के संचालन, संपोषण तथा अनुश्रवण के लिए आवश्यक सभी काम सोसाइटी की ओर से किये जायेंगे़

ऐसे संचालित होगी सोसाइटी

सोसाइटी की शासी निकाय के अध्यक्ष नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव या सचिव होंगे़ वहीं, पटना प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम, पटना उपाध्यक्ष होंगे़ सदस्य सचिव के रूप में बुडको के प्रबंधक निदेशक, परिवहन विभाग व पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव या सचिव या उनके द्वारा संयुक्त सचिव स्तर के मनोनीत प्रतिनिधि, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक (यातायात) पटना, नगर आयुक्त व क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव होंगे़ शासी निकाय की बैठक अध्यक्ष की ओर से निर्धारित समय व स्थान पर सामान्यतः तीन माह के अंतराल पर आहूत की जायेगी, परंतु प्रत्येक वर्ष में कम-से-कम एक बैठक अवश्य होगी़ अध्यक्ष चाहें, तो शासी निकाय की असाधारण बैठक आहूत कर सकते है़ सोसाइटी की एक कार्यकारिणी समिति होगी़ जिसके अध्यक्ष पटना के डीएम होंगे़ वहीं उपाध्यक्ष पटना के नगर आयुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षक यातायात व जिला परिवहन पदाधिकारी होंगे़ सदस्य सचिव के रूप में कार्यपालक अभियंता (प्रभारी आइएसबीटी), बुडको के साथ पेसू के महाप्रबंधक व कार्यपालक अभियंता (पटना सिटी प्रमंडल), पथ निर्माण विभाग, पटना इस समिति में शामिल होंगे़

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें