बड़कागांव : भूमि अधिग्रहण बिल 2013 को लागू करने, नौकरी, मुआवजा एवं कृषि योग्य जमीन के बदले जमीन की मांग को लेकर बड़कागांव प्रखंड के ग्राम उरुब के अनुसूचित जाति टोला के लोगों ने धरना दिया.
ग्रामीणों ने कहा कि उरुब गांव के चारों ओर माइंस है. प्रत्येक दिन करोड़ों रुपये की कोयले की निकासी होती है, लेकिन अब तक सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था नहीं हुई है.
स्थानीय लोगों को रोजगार तक नहीं मिला. धरना में मनीष भुइयां, शैलेंद्र कुमार, अनूप कुमार, धीरज भुइयां, चित्तू कुमार, शक्ति भुइयां, रमेश भुइयां, खुशल भुइयां आदि शामिल थे.
Post by : Pritish Sahay