16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JIO लॉन्च करेगा 10 करोड़ सस्ते स्मार्टफोन, डेटा के बाद अब फोन मार्केट पर कब्जे की बारी

Reliance Jio, Google, Cheaper Affordable Smartphone: अगर आपको सस्ते 4जी एंड्रॉयड स्मार्टफोन (affordable 4G android smartphone) की तलाश है, तो आपकी यह तलाश जल्द पूरी हो सकती है. खबर है कि रिलायंस जियो (Reliance Jio) दिसंबर 2020 के अंत तक 10 करोड़ सस्ते 4जी स्मार्टफोन पेश करेगा. फोन के साथ कंपनी डेटा ऑफर ( jio data offer) भी कर सकती है.

Reliance Jio, Google, Cheaper Affordable Smartphone: अगर आपको सस्ते 4जी एंड्रॉयड स्मार्टफोन (affordable 4G android smartphone) की तलाश है, तो आपकी यह तलाश जल्द पूरी हो सकती है. खबर है कि रिलायंस जियो (Reliance Jio) दिसंबर 2020 के अंत तक 10 करोड़ सस्ते 4जी स्मार्टफोन पेश करेगा. फोन के साथ कंपनी डेटा ऑफर ( jio data offer) भी कर सकती है.

जियो गूगल का सस्ता 4जी एंड्रॉयड स्मार्टफोन

रिपोर्ट्स की मानें, तो जियो का सस्ता 4जी एंड्रॉयड स्मार्टफोन गूगल (Jio Google Partnership) की साझेदारी में लॉन्च होगा. बता दें कि कुछ महीने पहले ही गूगल ने जियो में 4.5 बिलियन डॉलर निवेश (Google Investment in Jio) करने का ऐलान किया है. इसी साल जुलाई में जियो ने कहा था कि गूगल एक सस्ते एंड्रॉयड वर्जन (low cost android smartphone) पर काम कर रहा है और इसी वर्जन के साथ अपना फोन भी पेश करेगी.

शाओमी, ओप्पो, वीवो की छुट्टी!

गूगल और जियो के इस सस्ते 4जी स्मार्टफोन से शाओमी (xiaomi), ओप्पो (oppo), वीवो (vivo), सैमसंग (samsung) और नोकिया (nokia) जैसी कंपनियों का कारोबार प्रभावित होगा. बता दें कि भारत में 7,500 कीमत के स्मार्टफोन बाजार में रियलमी (realme), ओप्पो (oppo) और वीवो (vivo) की हिस्सेदारी लगभग 14,700 करोड़ की है.

Also Read: JIO @ 4 : 40 गुना सस्ते डेटा से 4 साल में जोड़ लिये 40 करोड़ यूजर्स

JioPhone 5 की भी तैयारी

मालूम हो कि इसी साल जुलाई में खबर आयी थी कि रिलायंस जियो, JioPhone 5 पर काम कर रहा है. जियो फोन 5 भी एक फीचर फोन होगा और इसमें भी 4जी का सपोर्ट होगा. जियो फोन 5, जियो फोन का लाइट वर्जन होगा, जिसकी शुरुआती कीमत 399 रुपये (jio phone 5 price) हो सकती है.

सबसे सस्ता 4जी फोन

इस फोन में भी जियो फोन 1 और 2 की तरह काई ओएस मिलेगा. आप इस फोन में व्हाट्सऐप (whatsapp), फेसबुक (facebook) और गूगल (google) जैसे ऐप्स इस्तेमाल कर पाएंगे. अगर ऐसा होता है तो जियो फोन 5 दुनिया का सबसे सस्ता 4जी फोन (world’s most affordable 4g phone) होगा. रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि जियो फोन 5 फिलहाल टेस्टिंग फेज में है और अगर सब कुछ ठीक रहा, तो जल्द ही यह फोन आपके हाथ में होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें