20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में पांच जिले की 10 सड़कों के लिए 132.65 करोड़ रुपये मंजूर

पटना : बिहार में पांच जिले की 10 सड़कों को बनाने के लिए पथ निर्माण विभाग की निविदा समिति ने बुधवार को 132.65 करोड़ रुपये मंजूर किया है. इसमें नवादा, भोजपुर, समस्तीपुर, रोहतास और शेखपुरा जिले शामिल हैं. पथ निर्माण विभाग के सूत्रों का कहना है कि नवादा जिले के बरेवअड्डा से गोविंदपुर रोड के लिए 14.75 करोड़, एनएच 82 सोनैसा से गोनारबिगहा रोड के लिए 12.93 करोड़ रुपये खर्च करने की मंजूरी मिली है.

पटना : बिहार में पांच जिले की 10 सड़कों को बनाने के लिए पथ निर्माण विभाग की निविदा समिति ने बुधवार को 132.65 करोड़ रुपये मंजूर किया है. इसमें नवादा, भोजपुर, समस्तीपुर, रोहतास और शेखपुरा जिले शामिल हैं. पथ निर्माण विभाग के सूत्रों का कहना है कि नवादा जिले के बरेवअड्डा से गोविंदपुर रोड के लिए 14.75 करोड़, एनएच 82 सोनैसा से गोनारबिगहा रोड के लिए 12.93 करोड़ रुपये खर्च करने की मंजूरी मिली है.

इसके साथ ही नवादा जिले के ही मंझवे से रजौली-गया रोड के लिए 08.66 करोड़, एनएच 31 के खराट से एनएच 82 के नारदीगंज रोड के लिए 7.83 करोड़ और सिरदला-गया से खटंगि रोड के लिए 8.37 करोड़ की मंजूरी दी गयी है.

विभागीय निविदा समिति ने समस्तीपुर जिले में मुक्तापुर-वारिसनगर-भाडाघाट-हथौड़ी रोड पथ के लिए 35.06 करोड़ की मंजूरी दी है. वहीं, रोहतास जिले के कोचस के बेलारी से शीशा नगर मोड़ पथ के लिए 16.06 करोड़, भोजपुर जिले के आरा में एनएच 84 के बायें हिस्से के मेंटेनेंस वर्क के लिए 8.59 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. इसी जिले में एनएच 82 के बायें हिस्से में मेंटेनेंस कार्य के लिए 8.37 करोड़ और शेखपुरा जिले में एनएच 30 बिहारशरीफ-बरबीघा-मोकामा सेक्शन के एनएच 30 पथ के लिए 8.82 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है.

क्या कहते हैं मंत्री

पथ निर्माण विभाग के मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि सभी योजनाओं को छह से 18 माह के भीतर पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि योजनाओं को समय पर पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया है.

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें