10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2019 के मुकाबले जेइइ मेन की परीक्षा का बढ़ सकता है कटऑफ, विशेषज्ञों का है दावा

विशेषज्ञों के अनुसार विशेष जेइइ मेन की परीक्षा का कटऑफ बढ़ने की है संभावना

रांची : जेइइ मेन खत्म होने के साथ ही विद्यार्थी जेइइ एडवांस की तैयारी में जुट गये हैं. एक से छह सितंबर तक रांची के दो केंद्रों पर किया परीक्षा आयोजित की गयी. छह दिनों तक दो पाली में हुई परीक्षा में रांची से 15,896 विद्यार्थी शामिल हुए. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, जेइइ मेन सितंबर का रिजल्ट 11 सितंबर को संभावित है. विद्यार्थी वेबसाइट www.ntaresults.nic.in पर इसे देख सकेंगे. रिजल्ट में विद्यार्थियों का जेइइ मेन स्कोर, ऑल इंडिया रैंक और कैटेगरी रैंक दिया जायेगा. 12 सितंबर से जेइइ एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी.

विशेषज्ञों का कहना है कि जेइइ मेन जनवरी की तुलना में जेइइ सितंबर कठिन रहा है, जबकि पेपर एनसीइआरटी बेस्ड था. ऐसे में इस बार का कटऑफ पिछले वर्ष की तुलना में समान या बढ़ सकता है. विद्यार्थियों की उपस्थिति और परीक्षा में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों के फीडबैक के बाद जेइइ मेन का कटऑफ तय किया जाता है.

2019 में जनरल कैटेगरी का कटऑफ 89.75 था. वहीं, ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए कटऑफ 74.31, एससी अभ्यर्थियों के लिए 54.01 और एसटी के लिए 44.32 तय किया गया था. इसके अलावा जनरल इडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों का कटऑफ 78.21 तय किया गया था. 2018 में जनरल कैटेगरी का कटऑफ 74 और ओबीसी का कटआॅफ 45 था. जेइइ एडवांस के रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यार्थियों को जेइइ मेन का न्यूनतम कटऑफ लाना जरूरी है.

एक से छह सितंबर तक रांची के दो केंद्रों पर हुई परीक्षा, 15896 विद्यार्थी हुए शामिल

दाखिले के लिए कटऑफ हासिल करना जरूरी : जेइइ मेन परीक्षा के विशेषज्ञ शैलेश रंजन ने बताया कि विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए कटऑफ महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है. आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपल आइटी समेत अन्य निजी संस्थानों में दाखिले के लिए विद्यार्थियों को उनके च्वाॅइस के ब्रांच का कटऑफ पूरा करना होगा. अमूमन कॉलेज अपने कटऑफ में पीसीएम (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स) के 75 से 90 फीसदी अंक व कॉलेज की तय मापदंड को शामिल करते हैं. कटऑफ पूरा करने के बाद ही विद्यार्थी के दाखिले की संभावना बढ़ती है.

एनसीइआरटी से पूछे गये थे प्रश्न: उन्होंने बताया कि जेइइ मेन सितंबर में एनसीइआरटी आधारित प्रश्न पूछे गये थे. जेइइ मेन में एनसीइआरटी का वेटेज ओवरऑल 88 फीसदी रहा है. अन्य 12 फीसदी प्रश्न हाइ ऑर्डर थिंकिंग से जुड़े थे. इस वर्ष एनसीइआरटी का वेटेज ज्यादा होने से कटऑफ बढ़ सकता है.

आइसीएआर और एआइसीइ के लिए एडमिट कार्ड जारी

रांची. एनटीए ने आइसीएआर यूजी के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जबकि आइसीएआर पीजी परीक्षा तथा एआइसीइ जेआरएफ/एसआरएफ (पीएचडी) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 10 सितंबर को जारी किया जायेगा. आइसीएआर यूजी की परीक्षा 16, 17 अौर 22 सितंबर को होगी. वहीं, आइसीएआर पीजी की परीक्षा 23 सितंबर को होगी. एआइसीइ जेआरएफ/एसआरएफ (पीएचडी) की परीक्षा भी 23 सितंबर को होगी. एनटीए यूजीसी नेट के लिए भी शीघ्र ही एडमिट कार्ड जारी करेगा. विद्यार्थी अपना आवेदन पत्र संख्या व जन्मतिथि डाल कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें